Advertisement
चास क्षेत्र में दो माह से बाधित जलापूर्ति शुरू
चास. चास क्षेत्र में दो माह से बाधित जलापूर्ति बुधवार को शुरू हुई. हालांकि पेयजल आपूर्ति सभी वार्ड क्षेत्रों में नियमित रूप से शुरू नहीं की गयी है. 16 मई को आंधी-पानी में डब्ल्यूटीपी में लगे तीनों मोटर जल गये थे. स्थानीय स्तर पर इसे ठीक करने का प्रयास किया गया. बाद रांची भेजा गया […]
चास. चास क्षेत्र में दो माह से बाधित जलापूर्ति बुधवार को शुरू हुई. हालांकि पेयजल आपूर्ति सभी वार्ड क्षेत्रों में नियमित रूप से शुरू नहीं की गयी है. 16 मई को आंधी-पानी में डब्ल्यूटीपी में लगे तीनों मोटर जल गये थे. स्थानीय स्तर पर इसे ठीक करने का प्रयास किया गया. बाद रांची भेजा गया था. जुलाई माह में एक मोटर को मरम्मत कर डब्ल्यूटीपी में लगाया गया, लेकिन लोड नहीं ले पाने के कारण पुन: उसे रांची मरम्मत के लिए भेजा गया था.
कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि चास में बाधित जलापूर्ति को शुरू किया गया है. सभी वार्ड क्षेत्र में नियमित रूप से जलापूर्ति करने में एक दो दिन का समय लगेगा. ग्रामीण क्षेत्रों में मेन पाइप लाइन को तोड़ दिया गया है. उसकी भी मरम्मत करने का आदेश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement