चास: चास प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गयी. आक्रोशित सदस्यों ने सभागार में कुरसियां भी फेंकी. सदस्यों का आरोप था कि कार्यालय की ओर से बैठक की सूचना सदस्यों को नहीं दी गयी थी.
बैठक में किसी भी विभाग के अधिकारी मौजूद नहीं थे.
तालमेल की कमी : पंसस जोबा देवी ने बताया कि अधिकारियों द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को लगातार अपमानित किया जा रहा है. ऐसी बैठक से कोई लाभ नहीं. ऐसी बैठक से कोई परिणाम भी नहीं निकलता है. रफीक अंसारी ने कहा : अधिकारी व जन प्रतिनिधियों में तालमेल के अभाव से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास बाधित है. कहा : अधिकारियों की उदासीनता के कारण सभी पंचायतों के पंचायत सचिवालय का निर्माण कार्य अधूरा है.