बोकारो : चास प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय पिपराटांड़ में रविवार को बांधगोड़ा मौजा के ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता वार्ड पार्षद कल्याणी सिंह व संचालन विजय घटवार ने किया. बैठक में वन व सरकारी भूमि को बचाने पर चर्चा की गयी और वन विभाग द्वारा उठाये गये कदम की सराहना की गयी.
वक्ताओं ने कहा कि भू-माफिया व बिल्डर वन भूमि, सरकारी भूमि को दलाल के सहारे फर्जी कागज बना कर बेच रहे हैं. बांधगोड़ा में कब्जा की गयी 125 एकड़ जमीन को मुक्त कराने के लिए डीसी व डीएफओ ने साहसिक कार्य किया है. वक्ताओं ने कहा कि लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. जरूरत पड़ी तो विधान सभा और राजभवन का घेराव किया जायेगा. जनाधिकार मंच के संयोजक योगो पुर्ती ने कहा कि जल, जगंल व जमीन झारखंड की संस्कृति से जुड़ी है. मौके पर रेंगो बिरूवा, राजकिशोर महतो, सृष्टिधर महतो, संजय महतो, बाघु महतो, मनोज कुमार हेंब्रम, राहुल मरांडी, अजय मरांडी सहित खेदाडीह, कर्माटांड़, पिपराटांड़, ककुवाटांड़ के ग्रामीण मौजूद थे.