21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला सशक्तीकरण पर रहेगा जोर

वित्तीय वर्ष 2016-17. रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स की योजना तैयार बोकारो : रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिड टाउन कपल्स ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए योजनाओं की खांका तैयार कर लिया है. वित्तीय वर्ष में क्लब की ओर से 100 महिला को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा और 100 से अधिक रिक्शा चालकों […]

वित्तीय वर्ष 2016-17. रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स की योजना तैयार
बोकारो : रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिड टाउन कपल्स ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए योजनाओं की खांका तैयार कर लिया है. वित्तीय वर्ष में क्लब की ओर से 100 महिला को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा और 100 से अधिक रिक्शा चालकों का बीमा कराया जायेगा. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 2000 से अधिक पौधे लगाये जायेंगे. यह बातें क्लब की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल ने कही. क्लब की ओर से शनिवार को राम कृष्ण विवेकानंद संघ-01 में प्रौढ़ शिक्षा व कंप्यूटर सेंटर खोला गया.
श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि क्लब चालू वित्तीय वर्ष में महिला सशक्तीकरण, शिक्षा, यूथ लीडरशीप प्रोग्राम, ट्रैफिक जागरूकता आधारित कार्यक्रम पर काम करेगा. शहर को साफ-सुथरा बनाने की दिशा में भी आवश्यक कदम उठायेगा. सचिव साक्षी जौहर ने कहा कि क्लब को डिजीटल बनाया जायेगा. क्लब में महिला सदस्यों की संख्या बढ़ायी जायेगी.
टीच सिद्धांत पर होगा काम : डॉ भरत
रोटरी 3250 के डिस्ट्रीक्ट गर्वनर डॉ आर भरत ने नया मोड़ स्थित वेस्टर्न फार्म हाउस में पत्रकारों से बात की. कहा कि रोटरी क्लब टीच सिद्धांत पर काम करेगा. इसका मकसद शिक्षा को बढ़ावा देना है. टी का मतलब शिक्षकों को सपोर्ट करना है, इ का मतलब इ-लर्निंग की सुविधा बहाल करना, ए का मतलब एडल्ट लर्निंग व एच का मतलब हैप्पीनेस स्कूल है. क्लब चालू वित्तीय वर्ष में शिक्षा का दर जिला में पांच प्रतिशत तक बढ़ाने का काम करेगा. बताया कि क्लब की ओर से प्रशिक्षित युवा आसपास के बुजुर्गों को शिक्षित करेंगे.
जरूरतमंदों को दी गयी पठन-पाठन सामग्री
क्लब के पदधारकों ने आसस विद्यालय का दौरा किया और क्लब की ओर से निर्मित शौचालय का निरीक्षण किया. स्कूल कैंपस में 20 से अधिक पौधे लगाये गये. इसके बाद क्लब ने सेक्टर 04/डी स्थित श्रीश्री सेवा मंदिर के बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया.
साथ ही पूर्व में किये कार्य का अवलोकन किया. क्लब के पीआर शिव अग्रवाल ने बताया कि शिक्षा प्राप्त करने में किसी के सामने आवश्यक सुविधा की कमी नहीं होगी. रंजन गुप्ता, अमित जौहर, अमीषा अग्रवाल, पूनीत जौहर व अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें