28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब अड्डा ध्वस्त, दो गिरफ्तार

बोकारो: गुप्त सूचना के आधार पर हरला थाना में पदस्थापित दारोगा त्रियुगी नारायण झा ने पुलिस बल के साथ उक्त कॉलोनी में मंगलवार को छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में महुआ शराब बनाने का कच्चा माल जावा महुआ दो हजार किलो नष्ट किया गया. यह ड्रमों में रखा गया था. उक्त अड्डा के समीप […]

बोकारो: गुप्त सूचना के आधार पर हरला थाना में पदस्थापित दारोगा त्रियुगी नारायण झा ने पुलिस बल के साथ उक्त कॉलोनी में मंगलवार को छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में महुआ शराब बनाने का कच्चा माल जावा महुआ दो हजार किलो नष्ट किया गया. यह ड्रमों में रखा गया था. उक्त अड्डा के समीप एक झोंपड़ी थी.

झोपड़ी से गैलनों में रखा गया तीन सौ लीटर तैयार महुआ शराब जब्त किया गया. चूल्हा-चौकी लगा कर सैकड़ों लीटर महुआ शराब बनाने का काम चल रह था. मौके से पुलिस ने सेक्टर नौ निवासी भक्तू महतो व सेक्टर एक सी विकास नगर निवासी सुरेश कुमार को गिरफ्तार किया. अड्डा पर मौजूद और लोग भाग गये.

दुंदीबाग का लक्ष्मण है सरगना
पुलिस के अनुसार, जिस तरीके से महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा था. वह जानलेवा भी साबित हो सकता था. गिरफ्तार लोगों से पुलिस ने पूछताछ की तो जानकारी मिली कि उक्त शराब का अड्डा दुंदीबाग निवासी लक्ष्मण साव संचालित करता है. गरीब किस्म के लोगों को अच्छा पैसा का लालच देकर लक्ष्मण साव अवैध महुआ शराब बनाने के धंधा में शामिल करता है.
इन इलाकों में खपायी जाती थी शराब
यहां बना अवैध महुआ शराब चास-बोकारो, माराफारी, बालीडीह, हरला, चंदनकियारी, बेरमो आदि इलाके में भेजी जाती है. महिलाओं को आगे कर महुआ शराब बेचने का धंधा कराया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें