बोकारो: आइटीआइ मोड़ स्थित 26 बटालियन सीआरपीएफ के नये कमांडेंट का प्रभार मंगलवार को अखिलेश कुमार सिंह ने निवर्तमान कमांडेंट डॉ संजय कुमार से लिया. श्री सिंह इससे पूर्व 81 बटालियन सीआरपीएफ छत्तीसगढ में कमांडेंट के रूप में तैनात थे. श्री सिंह ने वर्ष 1992 में सीआरपीएफ में योगदान दिया.
कहा : बटालियन के पूर्व कमांडेंट डॉ संजय कुमार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र झुमरा, लुगू पहाड़ सहित अन्य जगहों पर अहम भूमिका निभायी. साथ ही समाजसेवा से संबंधित कई कार्यों में बढ-चढ कर भाग लिया. 26 बटालियन सीआरपीएफ उसी जोश के साथ नक्सलियों के सफाये में लगी रहेगी. प्रभावित क्षेत्रों को नक्सल मुक्त करने में सफल होगी.
तीन वर्ष सात माह रहे 26 बटालियन में डॉ कुमार
निवर्तमान कमांडेंट डॉ संजय कुमार ने कहा : लगभग तीन वर्ष सात माह 26 बटालियन में तैनात रहे. अब उसी जोश के साथ 178 बटालियन सीआरपीएफ श्रीनगर में काम करेंगे. बोकारो से एक रिश्ता बना है. इसे भुलाना आसान नहीं होगा. डॉ संजय कुमार ने बोकारो की जनता को हर पथ में साथ देने के लिए बधाई दी. मौके पर उप कमांडेंट अनिल शेखावत, अनिल कुमार सिंह सहित 26 बटालियन के कई अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व जवान मौजूद थे.