25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला क्षेत्र के थानों में होगी महिला मुंशी

बोकारो : शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंचने पर अब आम आदमी को पुलिसिया रौब का सामना अब नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि अब कोयला क्षेत्र के सभी थानों में महिला मुंशी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. कोयला क्षेत्र के डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने इस संबंध में दोनों जिला के एसपी को निर्देश दिया है. यह […]

बोकारो : शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंचने पर अब आम आदमी को पुलिसिया रौब का सामना अब नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि अब कोयला क्षेत्र के सभी थानों में महिला मुंशी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. कोयला क्षेत्र के डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने इस संबंध में दोनों जिला के एसपी को निर्देश दिया है. यह पुलिस की छवि को सुधारने के लिए किया जा रहा है. डीआइजी ने अच्छी पढ़ी – लिखी महिला पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित कर मुंशी के पद पर तैनात करने की बात भी कही है.

फिलहाल कुछ थानों में होगी प्रतिनियुक्ति : थाना में थाना प्रभारी की गैरमौजूदगी में मुंशी आम आदमी से सीधे मुखातिब न होकर पुलिसिया रौब गांठते हैं. इससे पुलिस की छवि प्रभावित होती है.
पुलिस की छवि में गुणात्मक सुधार के लिहाज से फिलहाल बोकारो व धनबाद जिले के कुछ खास थाना में महिला मुंशी की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. इससे आम आदमी राहत महसूस करेंगे. थाना में वे अपनी बात खुलकर कह सकते हैं.
महिलाओं को भी नहीं होगी दिक्कत : थाना का नाम सुनकर आम महिलाओं के जेहन में अलग छवि बनती है. महिलाएं थाना जाने से कतराती हैं. महिला मुंशी के रहने के बाद वह अपनी बातों को सहज ढंग से रख सकेंगी. महिला संबंधित मामलों में विशेष फायदा होगा.
कोयला क्षेत्र के थानों में महिला मंशी की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया गया है. अभी कुछ थानों से इसकी शुरुआत की जा रही है. आने वाले समय में सभी थानों में महिला मुंशी तैनात होगी.
साकेत कुमार सिंह, डीआइजी, कोयला क्षेत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें