बोकारो : राज्यसभा चुनाव में सरकारी तंत्र का हस्तक्षेप स्टिंग ऑपरेशन से सामने आ गया है. यह बात बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने कही. शनिवार को कांग्रेस ने सरकार की नीतियों के खिलाफ डीसी ऑफिस के समक्ष धरना दिया. मंजूर अंसारी बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे. कहा : झारखंड रास चुनाव मामले में राष्ट्रपति को हस्तक्षेप करने की जरूरत है. संचालन जिला उपाध्यक्ष विमल कृष्ण चौबे ने किया.
जिला महासचिव मनोज राय ने कहा : भाजपा सरकार बनते ही महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गयी है. गरीबों की स्थिति हर दिन बिगड़ रही है. प्रधानमंत्री विदेश दौरा में व्यस्त हैं, देश की जनता त्राहिमाम कर रही है. अगर अच्छे दिन ऐसे होते हैं, तो सरकार पुराने दिन ही लौटा दें. प्रमोद सिंह, शकील अंसारी, संतन मिश्रा, राम किशुन रविदास, लालमोहन लायक, जितेंद्र यादव, आशा देवी, अमर स्वर्णकार, देवाशीष मंडल, गौर कर्मकार, जुबिल अहमद, हसनुल्लाह अंसारी, पूर्णिमा देवी समेत सभी प्रखंड के अध्यक्ष, विंग के उपाध्यक्ष मौजूद थे.