बोकारो: राज्य स्तरीय साइकिल प्रतियोगिता में बोकारो का शंकर कुमार ठाकुर दूसरे स्थान पर रहा. शंकर ने 20 किलोमीटर की दूरी नौ मिनट 34 सेकेंड में पूरी की. प्रतियोगिता का आयोजन रूद्र इवेंट की ओर से 18 जनवरी को हुआ था. शंकर बीआइएसएसएस-3 में क्लास 11वीं में वाणिज्य संकाय का छात्र है. वह पढ़ाई पूरी चार्टर एकाउंटेट बनना चाहता है.
शंकर के पिता दीनानाथ ठाकुर अखबार विक्रेता है. शंकर पिता के काम में हाथ बंटाता है. सुबह अखबार बांटने के बाद पढ़ने के लिए स्कूल जाता है. शंकर ने बताया : वह साइकिल से अखबार बांटता है. साइकिल से स्कूल पढ़ने जाता है. बीएसएल एलएच में रहता है.
साइकिल चलाने के कारण प्रतियोगिता में कोई समस्या नहीं हुई. इससे पहले शंकर बोकारो में वर्ष 2013 में आयोजित जिला स्तरीय साइकिल प्रतियोगिता में भी दूसरे स्थान पर रहा. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता के बाद शंकर काफी उत्साहित है. कहा : अब राष्ट्र स्तरीय साइकिल प्रतियोगिता में विजेता बनने का लक्ष्य है. इसके लिए वह तैयारी भी कर रहा है.