Advertisement
अर्थाभाव की भेंट चढ़ा कसमार का गहनु मुंडा
मधुकरपुर गांव की घटना कसमार : कसमार प्रखंड के मधुकरपुर निवासी गहनु मुंडा 50 वर्ष की मौत अर्थाभाव में हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही बीस सूत्री समिति के जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक, कसमार प्रखंड प्रमुख विजय किशोर गौतम व बीडीओ संतोष कुमार, मुखिया वीणा कुमारी, पंसस गंगाधर बैठा समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधि […]
मधुकरपुर गांव की घटना
कसमार : कसमार प्रखंड के मधुकरपुर निवासी गहनु मुंडा 50 वर्ष की मौत अर्थाभाव में हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही बीस सूत्री समिति के जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक, कसमार प्रखंड प्रमुख विजय किशोर गौतम व बीडीओ संतोष कुमार, मुखिया वीणा कुमारी, पंसस गंगाधर बैठा समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधि मृतक के घर पहुंचे. गहनु मुंडा का मधुकरपुर में एक कमरे का कच्चा मकान है. उसमें अपनी पत्नी व छह माह की बेटी के साथ रहता था. गहनु नि:शक्त था और शारीरिक तौर पर काफी कमजोर हो गया था़ कोई काम करने की स्थिति में नहीं था.
उसकी पत्नी दुखनी देवी के अनुसार : पास-पड़ोस के लाेगों से जो खाना मिलता था, उसी से गुजर-बसर हो रहा था. कुछ दिनों से पति के साथ अपने मायके में रह रही थी. करीब एक सप्ताह से भरपेट भोजन नहीं मिला था. रविवार की सुबह करीब चार बजे उसकी मौत हो गयी.
मदद का मिला आश्वासन : मौके पर पहुंचे बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक ने मृतक की पत्नी को तत्काल सहयोग के तौर पर एक हजार रुपये दिया. बीडीओ संतोष कुमार ने उनकी पत्नी को मुर्गी शेड समेत अन्य सरकारी सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया़
कसमार बीडीओ ने नहीं की बात : गहनु मुंडा की मौत के संबंध में कसमार बीडीओ संतोष कुमार के मोबाइल नंबर 8809383130 पर बात करने पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
बीमारी से हुई है मौत : लक्ष्मण
जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक ने गहनु मुंडा की मौत के मामले में कहा है कि वह मृतक अत्यंत गरीब था और बीमार चल रहा था़ इस कारण उसकी मौत हुई है.
गहनु की मौत दुखद : शकूर
सीपीआइएम बोकारो जिला कमेटी के प्रभारी सचिव शकुर अंसारी ने कहा : अगर भूख से मौत नहीं हुई, तो प्रशासन ने आनन-फानन में पहुंच कर मृतक के परिजनों को सहायता राशि व अन्य सुविधाएं देने की बात क्यों की? श्री अंसारी ने मृतक के परिजन को उचित मुआवजा देने की मांग की है़
नहीं मिला कोई सरकारी लाभ
गहनु मुंडा का वर्ष 2007 की बीपीएल सूची में नाम है. 3751 बीपीएल संख्या है, लेकिन बीपीएल के तहत मिलने वाला कोई लाभ उसे आज-तक नहीं मिला. गहनु ने अपने स्तर से प्रयास भी किया था, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी. काफी पहले एक इंदिरा आवास मिला था, लेकिन वह भी अधूरा है और ढह-सा गया है. गहनु की पत्नी दुखनी देवी भी एक हाथ व एक आंख से नि:शक्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement