बोकारो : बीएस सिटी थाना पुलिस ने चाकू से हमला कर जख्मी करने के एक मामले में सेक्टर तीन डी, आवास संख्या 27 निवासी युवक मदनजीत सिंह उर्फ चैपलू सिंह उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. घटना गत 27 जून की है. घटना में सेक्टर तीन डी, आवास संख्या 405 निवासी राजू कुमार जख्मी हुए थे. राजू ने बीएस सिटी थाना में मामला दर्ज कराते हुए बताया : वह छपरा मोड़ के पास दुर्गा मंदिर के पुजारी से बात कर रहे थे.
इसी दौरान मदनजीत सिंह मंदिर के प्रांगण में चार्ज में लगा पुजारी का मोबाइल चोरी कर जा रहा था. मदनजीत को रोक कर जब राजू ने पूछताछ की तो चाकू से हमला कर उसे जख्मी कर दिया. राजू की बाइक भी अभियुक्त ने क्षतिग्रस्त कर दी. सोना की एक अंगूठी भी छीन ली.