दुखद. गुरुवार देर रात 2:30 बजे हुई अगलगी की घटना
Advertisement
दुंदीबाग की तीन दुकानों में लगी आग, लाखों की क्षति
दुखद. गुरुवार देर रात 2:30 बजे हुई अगलगी की घटना दुंदीबाग बाजार में गुरुवार की देर रात करीब 2:30 बजे दो फल दुकान व एक जूता-चप्पल की दुकान में आग लग गयी. हादसे में लगभग तीन लाख रुपये का सामान जल गया. बोकारो : सूचना मिलते ही झारखंड सरकार के दो दमकल वाहन तुरंत पहुंचे. […]
दुंदीबाग बाजार में गुरुवार की देर रात करीब 2:30 बजे दो फल दुकान व एक जूता-चप्पल की दुकान में आग लग गयी. हादसे में लगभग तीन लाख रुपये का सामान जल गया.
बोकारो : सूचना मिलते ही झारखंड सरकार के दो दमकल वाहन तुरंत पहुंचे. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, दुकानों में रखा सामान जल चुका था. समय पर जानकारी मिलने के कारण आसपास की कई दुकानों को जलने से बचा लिया गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
प्रशासन से मांगा मुआवजा: नेशनल हॉकर फेडरेशन के अध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता ने शुक्रवार को घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि अगलगी की घटना से प्रभावित व्यवसायियों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गयी है. पर्व का मौसम होने से नुकसान ज्यादा हुआ हैं. प्रशासन नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजा दे.
कई दुकानों को आग लगने से बचाया गया
इन्हें इतना नुकसान
श्रवण यादव को (फल दुकान ) 2 लाख का नुकसान, श्रीराम सागर गुप्ता को (फल दुकान) 70 हजार का नुकसान व दशरथ मोदी (चप्पल-जूता दुकान) 50 हजार का नुकसान.
पहले भी हुई हैं घटनाएं
अक्टूबर, 2014 में पूजा दुकान
फरवरी, 2015 में कपड़ा दुकान
जून, 2015 में थोक सब्जी व प्याज दुकान
सितंबर, 2015 में कपड़ा दुकान
नवंबर, 2015 में सब्जी व आलू-प्याज की दुकान समेत दर्जनों दुकानें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement