बोकारो : शहर के विभिन्न स्थानों से तीन बाइकों की चोरी हो गयी. सभी घटनाओं की सूचना सोमवार को थाना को दी गयी है. चास के शिवपुरी कॉलोनी निवासी दीन दयाल गुप्ता की बाइक (यूपी51आर-4013) बोकारो जेनरल अस्पताल से शनिवार की रात चोरी हो गयी. वह बाइक से अपने पिता से मिलने गये बीजीएच गये थे. निशुल्क पार्किंग क्षेत्र में लॉक कर बाइक खड़ा किया था. आधा घंटा के बाद जब लौटे तो बाइक चोरी हो चुकी थी.
माराफारी थाना क्षेत्र के सोनाटांड़ निवासी चंद्रशेखर सिंह की बाइक (जेएच09एच-8992) उनके आवास के पास से चोरी हो गयी. वह बाइक को आवास के बाहर लॉक कर खड़ा किये थे. 10 मिनट बाद लौटे तो बाइक नहीं थी. नगर के सेक्टर तीन सी मॉल के पास से माराफारी थाना क्षेत्र के डुमरो निवासी फारूक अंसारी की बाइक (जेएच09एन-9928) चोरी हो गयी. फारूक बाइक से शनिवार की रात आठ बजे मॉल आये थे.