बालीडीह : बोकारो रेलवे स्टेशन के दक्षिण छोर पर स्थित आई केबीन के समीप एलएच निवासी विनोद प्र वर्मा (50 वर्ष) पिता स्व राम विलास वर्मा की मौत रविवार की देर रात हो गयी. जीआरपी प्रभारी मंजूर आलम ने बताया कि रविवार की रात करीब पौने नौ बजे मौर्या एक्सप्रेस से टकराने से विनोद प्र वर्मा घायल हो गया था. उसके माथे पर गहरी चोट लगी थी. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में अत्यधिक रक्त प्रवाह से रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
उस वक्त तक घायल की पहचान नहीं हो सकी थी. सोमवार को लोगों तथा मृतक के परिजनों ने एनएच के स्ट्रीट 8 क्वार्टर संख्या 62 के विनोद कुमार के रूप में उसकी पहचान की. शव को परिजनों को सौंप दिया गया. मौके पर भाई सुरेंद्र वर्मा, महेंद्र वर्मा सहित एलएच के अन्य पड़ोसी मौजूद थे.