बालीडीह : पांजुडीह में आस पास क्षेत्र के बारूडीह, सुयाइडीह, कोड़ाडीह, पिपराटांड़ सहित छह गांव के ग्रामीणों ने गणेश प्रसाद मांझी की अध्यक्षता में बैठक की. इसमें बियाडा क्षेत्र में लगने वाली. अल्ट्राटेक के लगने से होने वाली संभावित समस्या पर विचार मंथन किया. कहा कंपनी के लगने से कई गांव के रास्ते व संपर्क पथ आदि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. सभी गांवों का एकमात्र श्मशान घाट, तालाब के अस्तित्व पर भी खतरे की आशंका जताते हुए चिंता व्यक्त की.
गांव के नौजवानों को पीढ़ी दर पीढ़ी चतुर्थ श्रेणी में नियोजन व ग्रामीणों को री-पेमेंट पर बल दिया गया. बैठक में समाजसेवी बानेश्वर हेंब्रम, अभिमन्यु मांझी, दल गोविंद मांझी, वनमाली सिंह, गोवर्धन प्रसाद हेंब्रम, गोविंद हेंब्रम, रघुनंदन हेंब्रम, प्रेमचंद हेंब्रम, नोगेश्वर मांझी, महेंद्र मांझी, अरविंद, दुर्जन, वनमाली सिंह, कालीचरण, सुधीर, विनोद, प्रदीप, सुबल, विनोद मांझी, बलदेव, लालू आदि मौजूद थे.