24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेतुलिया मौजा: अवैध जमाबंदी की भूमि पर डोजरिंग

बोकारो: जिला प्रशासन ने शुक्रवार को तेतुलिया मौजा में अवैध रूप से जमाबंदी करायी गयी भूमि के निर्माण को ध्वस्त कर दिया. उक्त भूमि पर लगभग एक दर्जन बाउंड्री वाल को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया. अवैध रूप से जमाबंदी की गयी भूमि में लगभग 95.3 एकड़ भूमि जंगल-झाड़ी वाली वन भूमि है. […]

बोकारो: जिला प्रशासन ने शुक्रवार को तेतुलिया मौजा में अवैध रूप से जमाबंदी करायी गयी भूमि के निर्माण को ध्वस्त कर दिया. उक्त भूमि पर लगभग एक दर्जन बाउंड्री वाल को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया. अवैध रूप से जमाबंदी की गयी भूमि में लगभग 95.3 एकड़ भूमि जंगल-झाड़ी वाली वन भूमि है. शेष भूमि गैरमजरूआ है. मामले में संबंधित व तत्कालीन सीओ सहित अन्य पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने के बाद भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई होनी थी.
आधा दर्जन पदाधिकारी की मौजूदगी में कार्रवाई : उक्त भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, चास एसडीओ शशि रंजन, डीएफओ पीआर नायडू, चास सीओ वंदना सेजवलकर, सीसीआर डीएसपी रजत मणि बाखला, ट्राफिक डीएसपी सुनील रजवार के अलावे काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी.
वकील देता रहा दलील : भूमि के जमाबंदीधारक का वकील मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने के पूर्व पदाधिकारियों के समक्ष दलील दे रहे थे. पदाधिकारियों ने वकील को साफ शब्दों मे कहा: कार्रवाई के पूर्व नोटिस दिया गया है. इतने समय से कार्रवाई हो रही है, उस समय क्यों नहीं कागजात दिखा रहे थे. आपको अपना पक्ष रखने के लिए समय दिया गया था.
दो घंटे तक चली कार्रवाई : अतिक्रमण हटाने के लिए सुबह सात बजे ही डीएफओ पीआर नायडू व चास सीओ वेदना सेजवलकर सदलबल भूमि पर पहुंच गये. इसके बाद लगभग आठ बजे अपर समाहर्ता व चास एसडीओ मौके पर पहुंचे. अपर समाहर्ता ने पुलिस बल को तैनात किया व जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हो गयी. उसके बाद वन विभाग ने अपनी भूमि को चिह्नित कर पिलर गाड़ दिया.
प्रशासन ने दर्ज की 11 के खिलाफ प्राथमिकी
प्रशासन ने उक्त मामले में 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दी है. प्रशासन ने उक्त मामले में इजहार हुसैन, अख्तर हुसैन, शैलेश कुमार सिंह, दिशोम गुरु शिबू सोरेन एजुकेशनल सोसाइटी के सचिव नरेंद्र कुमार ठाकुर, बाढ़ राम, पूजा देवी, ममता मरांडी, रामलखन प्रसाद राय, धर्मेंद्र चौधरी, नितेंद्र चौधरी व सीमा कुमारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
तत्कालीन सीओ को होगा शो-कॉज : डीएफओ
डीएफओ पीआर नायडू ने शुक्रवार को चास स्थित अपने कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन में बताया : भूमि के मामले में चास के तत्कालीन सीओ निर्मल कुमार टोप्पो व बीएसएल के सीइओ को शो-कॉज किया जायेगा. जांच में विभाग के किसी अधिकारी की संलिप्तता आती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें