बोकारो: स्टील ऑथरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड देश की अर्थव्यवस्था में अहम रोल निभाती है. बावजूद इसके सेल कर्मी के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है. पेंशन स्कीम में भी सेल कर्मी को धोखा दिये जाने की तैयारी है. यह बात बोकारो स्टील राष्ट्रीय मजदूर संघ के महामंत्री सह एनजेसीएस सदस्य कृष्णा राय ने कही.
शुक्रवार को संघ ने पेंशन स्कीम की खामियों विरुद्ध मजदूर जागरण अभियान चलाया. बीएसएल के मुख्य द्वार पर विभिन्न पाली के कर्मियों के बीच पंपलेट बांटा गया. श्री राय ने कहा : सेल कर्मी को अन्य पीएसयू सेक्टर के कर्मी की तरह ही पेंशन दी जाये.
मजदूर यूनियन ने मजदूरों को ठगा : श्री राय ने कहा : 21 जून को दिल्ली में आयोजित पेंशन सब कमेटी की बैठक में इंटक, सीटू, एचएमएस व एटक के प्रतिनिधि पेंशन ड्राफ्ट पर हस्ताक्षर कर चुके हैं. मौजूदा ड्राफ्ट में ही गड़बड़ी है. अन्य पीएसयू सेक्टर के पेंशन स्कीम में कंपनी की भागीदारी बेसिक व डीए के जोड़ का नौ प्रतिशत है, जबकि सेल में मात्र छह प्रतिशत तय की गयी है. मौके पर उपाध्यक्ष आरएस चौधरी, रामपद महतो, बिनोद कुमार, संजय कुमार, रामसुमेर सिंह, रंजय कुमार, सीएम सिंह, राकेश श्रीवास्तव, समेत कई मौजूद थे.