बोकारो : चिटफंड कंपनी आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के गिरफ्तार शाखा प्रबंधक बेरमो के ढोरी निवासी राजेश कुमार महतो को चास पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. बाइ पास रोड में अग्रवाल हॉल में चल रहे इस चिटफंड कंपनी के कार्यालय में शनिवार को पुलिस ने छापामारी कर इसे सील कर दिया था. कार्यालय से कंपनी का निबंधन कागजात, बैंलेस शीट, ग्राहक सूची व अन्य कागजात जब्त किया गया है.
चार दिन पूर्व उक्त कंपनी का हजारीबाग कार्यालय भी सील किया गया था. फिलहाल झारखंड में उक्त कंपनी के कार्यालय जमेशदपुर, चाइबासा और रांची में चल रहे हैं. इस संबंध में चास थानेदार सह इंस्पेक्टर कमल किशोर ने बताया कि चास में इस चिटफंड कंपनी ने फरजी तरीके से कार्यालय खोल कर जमा राशि पर ज्यादा मुनाफा देने का वादा कर लगभग एक हजार सदस्य बना लिया था. प्रलोभन देकर लोगों से बचत खाता,
फिक्स डिपोजिट व अन्य स्कीम के तहत 24 करोड़ रुपया जमा कराया गया है. कार्यपालक दंडाधिकारी विजय राजेश बारला के बयान पर चास थाना में एफआइआर दर्ज की गयी है. पुलिस कंपनी के अन्य वरीय अधिकारियों और प्रबंधक की तलाश में जुट गयी है.