जिला के पुलिस अधिकारियों के साथ एसपी ने की बैठक
Advertisement
ईद के मौके पर चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
जिला के पुलिस अधिकारियों के साथ एसपी ने की बैठक एयर फोर्स बहाली में पर्याप्त संख्या में तैनात रहेंगे जवान बोकारो : ईद के मद्देनजर एसपी वाइएस रमेश ने कैंप दो स्थित अपने कार्यालय कक्ष में रविवार को जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें जिले के सभी एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदार […]
एयर फोर्स बहाली में पर्याप्त संख्या में तैनात रहेंगे जवान
बोकारो : ईद के मद्देनजर एसपी वाइएस रमेश ने कैंप दो स्थित अपने कार्यालय कक्ष में रविवार को जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें जिले के सभी एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे. बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारियों को एसपी ने रमजान व ईद के दौरान चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रखने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि तैयारी ऐसी हो कि ईद के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो सके.
कोयला व लोहा तस्करी बंद हो : एसपी ने जिले में कोयला व लोहा तस्करी को पूरी तरह से बंद रखने का निर्देश दिया. कहा कि कुछ इलाके से छोटे पैमाने पर कोयला तस्करी की सूचना मिल रही है. इस पर अविलंब रोक लगाना होगा. जिस इलाके में कोयला या लोहा तस्करी होग, उस इलाके के थानेदार को दोषी माना जायेगा.
एयर फोर्स की बहाली को लेकर तैनात िकये जायेंगे सशस्त्र बल : चंदनकियारी में मंगलवार से एयर फोर्स की बहाली हो रही है. बहाली में हजारों की संख्या में उम्मीदवार भर्ती स्थल पर आयेंगे. भर्ती में आये उम्मीदवारों की सुरक्षा व किसी प्रकार का हंगामा रोकने के लिये पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. दर्जनों की संख्या में बहाली स्थल पर सशस्त्र बल की तैनाती की जायेगी.
दिये गये निर्देश
नियमित रूप से अलग-अलग स्थानों पर वाहन जांच अभियान चलायें.
पुलिस अधिकारी अपना सूचना तंत्र विकसित करें.
फरार अपराधियों को गिरफ्तार करें या उनकी संपत्ति की कुर्की
रेलवे ठेका में गुंडा टैक्स की वसूली करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करें.
मैट्रिक से पहले के प्रमाण पत्र मान्य नहीं, बालिग है ताला मरांडी की बहू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement