17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बियाडा कॉलोनी में 36 लाख की चोरी

बोकारो:सेक्टर 12 थाना क्षेत्र की बियाडा हाउसिंग कॉलोनी के एक बंद आवास का ताला तोड़ कर चोरों ने लगभग 36 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. चोरी गुरुवार की रात में हुई. कॉलोनी के प्लॉट संख्या 16 के आवास में स्व शशि भूषण प्रसाद आजाद की पत्नी रहती हैं. दामाद अंशुमन आजाद दिल्ली में […]

बोकारो:सेक्टर 12 थाना क्षेत्र की बियाडा हाउसिंग कॉलोनी के एक बंद आवास का ताला तोड़ कर चोरों ने लगभग 36 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. चोरी गुरुवार की रात में हुई. कॉलोनी के प्लॉट संख्या 16 के आवास में स्व शशि भूषण प्रसाद आजाद की पत्नी रहती हैं. दामाद अंशुमन आजाद दिल्ली में रहते हैं व लेदर का व्यवसाय करते हैं.
पिछले कुछ समय से महिला अपने बेटी-दामाद के साथ दिल्ली में ही रह रही थी. इसलिए आवास बंद था. घटना की जानकारी मिलने पर महुदा में रहने वाली महिला की बहन बोकारो पहुंची. उन्होंने बताया कि लगभग 35 लाख रुपये के जेवरात, 20 हजार नगद, 80 हजार रुपये के चांदी के बरतन चोरी हुए है. पड़ोसियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी.
शुक्रवार को करीब 9:30 बजे सिटी डीएसपी अजय कुमार, सेक्टर 12 थाना पुलिस, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट राधा कुमारी के अलावा डॉग स्क्वायड टीम पहुंची और छानबीन की. फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने अलमीरा के अलावे अन्य स्थाना से फिंगर प्रिंट लिये. डॉग स्कवायड टीम भी कुछ खास नहीं खोज पायी. घटनास्थल से कुछ दूर जाने के बाद कुत्ता रूक गया. चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा.
मामले की छानबीन शुरू की गयी है. शहर में हुई चोरी की घटनाओं में संलिप्त रहे अपराधियों के संबंध में जानकारी हासिल की जा रही है. आवास के फिंगर प्रिंट आदि भी लिये गये हैं. मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. जनता से अपील है कि अगर उनका आवास बंद है तो इसकी जानकारी पुलिस को अवश्य दे, ताकि आवास की निगरानी की जा सके.
वाइएस रमेश, एसपी, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें