Advertisement
शैक्षणिक उपलब्धियों का पर्याय दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो
बोकारो:शैक्षणिक उपलब्धियों का पर्याय बन चुका दिल्ली पब्लिक स्कूल का 30वां स्थापना दिवस (पर्ल जुबली वर्ष) समारोह 02 जुलाई को होगा. मुख्य अतिथि डीपीएस बोकारो के संस्थापक प्राचार्य डॉ एस एस त्यागी व विशिष्ट अतिथि एनसी जिंदल पब्लिक स्कूल-नयी दिल्ली के प्राचार्य डॉ डीके पांडेय होंगे. दो जुलाई 1987 में स्थापित दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो […]
बोकारो:शैक्षणिक उपलब्धियों का पर्याय बन चुका दिल्ली पब्लिक स्कूल का 30वां स्थापना दिवस (पर्ल जुबली वर्ष) समारोह 02 जुलाई को होगा. मुख्य अतिथि डीपीएस बोकारो के संस्थापक प्राचार्य डॉ एस एस त्यागी व विशिष्ट अतिथि एनसी जिंदल पब्लिक स्कूल-नयी दिल्ली के प्राचार्य डॉ डीके पांडेय होंगे. दो जुलाई 1987 में स्थापित दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो ने 30 वर्षों के अपने सफर में अनेक कीर्तिमान स्थापित कर न सिर्फ इस्पात नगरी बोकारो अपितु पूरे राज्य का मान बढ़ाया है. डीपीएस ने बोकारो को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नयी पहचान दी.
मूलमंत्र ‘सर्विस विफोर सेल्फ’: आइआइटी की प्रवेश परीक्षा में डीपीएस के प्रसून कुमार झा ने 1993 में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त कर व नीरज सिन्हा ने सीबीएसइ मेडिकल में टॉप स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर बोकारो का नाम रौशन किया. 2001 में अमेरिका में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मैथमेटिक्स ओलिंपियाड में स्वर्ण पदक प्राप्त कर अभय कुमार झा ने बोकारो ही नहीं, देश की ख्याति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्थापित किया. डीपीएस का मूलमंत्र है ‘सर्विस विफोर सेल्फ’ (निष्काम सेवा). इस वर्ष जेइइ मेन में 200 से अधिक व एडवांस में डीपीएस के 80 विद्यार्थियों का चयन हुआ.
दीपांश शिक्षा केंद्र व कोशिश
मौलिक शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए मिक्सड माध्यम स्कूल ‘दीपांश शिक्षा केंद्र’ का संचालन डीपीएस बोकारो द्वारा किया जा रहा है. इसमें लगभग 350 बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. अभी इसमें कक्षा 1 से 7 तक की पढ़ाई हो रही है. इनमें से मेधावी विद्यार्थियों का चयन कर उनका नामांकन डीपीएस के मेन स्ट्रीम में किया जाता है. इनकी पढ़ाई की सारी जिम्मेवारी डीपीएस द्वारा वहन की जा रही है. गरीब महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने के व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र ‘कोशिश’ का संचालन भी हो रहा है.
डॉ हेमलता ने बढाया मान
डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सीबीएसइ शिक्षक सम्मान-2002 व राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2004 मिला. डॉ हेमलता ने वर्ष 2010 से 2013 तक झारखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष पद को सुशोभित किया. पत्रिका एजुकेशन वर्ल्ड द्वारा एकेडमिक पैरामीटर के आधार पर डीपीएस बोकारो को देश का सर्वश्रेष्ठ डे स्कूलों में शुमार किया गया है. ब्रिटिश काउंसिल द्वारा इंटरनेशनल वार्ड मिला.
वैश्विक परिवेश में बच्चों को सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक माहौल देने के लिए विद्यालय प्रबंधन तत्पर है. प्रबंधन की कोशिश रहती है कि विद्यालय में बच्चों को हॉलिस्टिक एजुकेशन मिले ताकि उनका समुचित विकास हो सके. अभिभावकों के लिए इआरपी जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं, ताकि वह जरूरी सूचनाएं सहजतापूर्वक प्राप्त कर सकें. सांस्कृतिक आदान-प्रदान व ग्लोबल पार्टनरशिप के तहत अन्य देशों की स्कूलों से शैक्षिक आदान-प्रदान हो रहा है. इंटरनेट के जरिए वहां के विद्यार्थियों से हमारे विद्यार्थी एक-दूसरे की शैक्षिक-सांस्कृतिक परिवेश से रुबरु हो रहे हैं.
डॉ हेमलता एस मोहन, निदेशक व प्राचार्या-दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement