बोकारो जिले के 2700 केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
Advertisement
सातवें वेतन आयोग से बोकारो की आमदनी में चार करोड़ का इजाफा
बोकारो जिले के 2700 केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा फायदा 1500 से अधिक पेंशनर्स भी हैं बोकारो : केंद्र सरकार ने बुधवार को सातवें वेतन आयोग की सिफारिश को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में 23 प्रतिशत से अधिक का इजाफा हुआ है. इससे बोकारो की आमदनी में हर माह चार करोड़ रुपये […]
1500 से अधिक पेंशनर्स भी हैं
बोकारो : केंद्र सरकार ने बुधवार को सातवें वेतन आयोग की सिफारिश को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में 23 प्रतिशत से अधिक का इजाफा हुआ है. इससे बोकारो की आमदनी में हर माह चार करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. मतलब बोकारो में हर महीना चार करोड़ रुपया केंद्रीय कर्मचारी को वेतन के रूप में पहले की अपेक्षा ज्यादा मिलेगा. बोकारो में विभिन्न केंद्रीय विभाग के 2700 से अधिक कर्मी कार्यरत हैं. इसके अलावा 1500 से अधिक पेंशनर्स भी हैं. वेतन में औसतन 17 हजार के इजाफा से बोकारो को एक माह में अतिरिक्त चार करोड़ रुपया ज्यादा आयेगा.
रेलवे में सबसे ज्यादा कर्मी
बोकारो में दक्षिण पूर्व रेलवे के 2100 कर्मी कार्यरत हैं. इसके अलावा भारतीय डाक के 500 से अधिक कर्मी बोकारो में सेवा दे रहे हैं. आयकर विभाग में 40, एक्साइज विभाग में 70 कर्मी बोकारो को सेवा दे रहे हैं. कर्मियों को एक जनवरी 2016 से ही आयोग का लाभ मिलने लगेगा. वेतन भुगतान जुलाई में होगी. जनवरी से जून तक का बढ़ा वेतन कर्मी को एरियर के रूप में मिलेगा. इससे बाजार में पैसा की आवक बढ़ेगी. इससे बोकारो के बाजार की स्थिति सुधरेगी. मांग व सफ्लाई में भी सुधार की गुंजाइश से इनकार नहीं किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement