17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच घंटा अकेले मरीज देखते रहे डीएस

सदर अस्पताल. एक चिकित्सक ने नहीं मानी डीएस की बात मेल व फिमेल ओपीडी से चिकित्सक गायब सीएस ने डीएस को दिया शो-कॉज जारी करने का निर्देश बोकारो : कैंप दो स्थित सदर अस्पताल में सुबह से शाम तक प्रतिदिन लगभग सात से आठ चिकित्सक रहते हैं, पर सोमवार को ऐसा कुछ नहीं दिखा. चिकित्सकों […]

सदर अस्पताल. एक चिकित्सक ने नहीं मानी डीएस की बात

मेल व फिमेल ओपीडी से चिकित्सक गायब
सीएस ने डीएस को दिया शो-कॉज जारी करने का निर्देश
बोकारो : कैंप दो स्थित सदर अस्पताल में सुबह से शाम तक प्रतिदिन लगभग सात से आठ चिकित्सक रहते हैं, पर सोमवार को ऐसा कुछ नहीं दिखा. चिकित्सकों की संख्या कम रही. मेल व फिमेल ओपीडी में चिकित्सक नहीं बैठे. इस कारण सदर डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद को सुबह 10 बजे से शाम साढ़े तीन बजे तक ओपीडी सेवा देनी पड़ी. फिमेल ओपीडी में सेवा देने के डीएस के आग्रह को एक महिला चिकित्सक ने ठुकरा दिया. दलील दी गयी तबीयत ठीक नहीं है. पूरे मामले की जानकारी डीएस द्वारा सिविल सर्जन डॉ एस मुर्मू को दी गयी. सीएस ने डीएस को तत्काल दोनों चिकित्सक को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया है. सोमवार होने के कारण सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या काफी थी.
क्या है मामला : सदर डीएस डॉ प्रसाद के अनुसार मेल ओपीडी में सोमवार को डॉ एस कुमार की ड्यूटी थी. डॉ कुमार अपने किसी रिश्तेदार के कार्यक्रम में गये हुए थे. इस कारण मेल ओपीडी में सन्नाटा पसरा था. मैंने मेल ओपीडी को टेकअप कर लिया. फिमेल ओपीडी में डॉ एन मिश्रा की ड्यूटी थी, पर डॉ मिश्रा ड्यूटी नहीं आयीं. डीएस ने मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, मोबाइल भी बंद मिला. फिमेल ओपीडी में महिलाओं की बढ़ती संख्या को देख नेत्र विभाग में बैठी डॉ पी कुमारी से महिलाओं को देखने का आग्रह किया. डॉ कुमारी ने तबीयत ठीक नहीं रहने की बात कही. मरीजों की संख्या के कारण दबाव बढ़ रहा था, तब घटना की जानकारी सीएस को दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें