बोकारो : बीएसएल में लागू किये जा रहे सूचना सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली, आइएसओ 27001:2013 का स्टेज-1 अंकेक्षण किया जा रहा है़ सोमवार को आयोजित एक दिवसीय अंकेक्षण की शुरुआत महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) एमपी साहू की अध्यक्षता में संपन्न एक आरंभिक बैठक के साथ हुई़
बैठक में उप महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सलेंस) आर शर्मा व एस पंडा के साथ बीएसएल के सीएंडआइटी, विधि व कार्मिक विभाग के वरीय अधिकारी और मेसर्स डीएनवी के ऑडिटर डी पाल उपस्थित थे़ श्री पाल ने प्रतिभागियों को डीएनवी के क्रिया-कलापों व 27001:2013 सर्टिफिकेशन की उपयोगिता व महत्व से अवगत कराया़ बैठक के बाद श्री पाल ने बीएसएल के सूचना प्रौद्योगिकी व संबंधित विभागों में सूचना सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली से जुड़े बिंदुओं का अंकेक्षण किया़