बोकारो डीआइजी ने लिया पदभार, कहा
Advertisement
रिलैक्स नहीं, हर वक्त अलर्ट रहना होगा
बोकारो डीआइजी ने लिया पदभार, कहा बोकारो : ‘’आज के समय में पुलिस को हर दिन नयी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. अपराध पर काबू पाने के लिए पुलिस को हर वक्त अलर्ट रहना होगा. वर्ष 2009 से लेकर 2011 तक जब मैं बोकारो के एसपी रूप में पदस्थापित था. उस समय व […]
बोकारो : ‘’आज के समय में पुलिस को हर दिन नयी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. अपराध पर काबू पाने के लिए पुलिस को हर वक्त अलर्ट रहना होगा. वर्ष 2009 से लेकर 2011 तक जब मैं बोकारो के एसपी रूप में पदस्थापित था. उस समय व अभी के समय में अपराध में काफी बदलाव आया है. अब अपराधी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर घर बैठे भी घटना को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस की पुरानी कार्यशैली से काम नहीं चलेगा. बोकारो व धनबाद जिले में पदस्थापित पुलिस अधिकारियों को पूरी तरह से आधुनिक तकनीक की जानकारी रखनी होगी, तभी अपराधी पकड़े जा सकेंगे और अपराध पर काबू पाया जा सकेगा.’’ यह कहना है कोयला क्षेत्र बोकारो के 27 वें डीआइजी आइपीएस अधिकारी साकेत कुमार सिंह का. शनिवार को उन्होंने पदभार ग्रहण किया.
रिलैक्स नहीं…
पूर्व डीआइजी शंभु ठाकुर के स्थानांतरण के बाद गत 18 जनवरी से यह पद प्रभार में चल रहा था. हजारीबाग के डीआइजी उपेंद्र कुमार को प्रभार में कोयला क्षेत्र बोकारो की जिम्मेवारी दी गयी थी. वर्तमान डीआइजी श्री सिंह वर्ष 2002 के आइपीएस अधिकारी हैं. वह सितंबर 2009 से जुलाई 2011 तक एसपी के रूप में बोकारो में पदस्थापित रह चुके हैं. डीआइजी के पदभार ग्रहण करने के दौरान एसपी वाइएस रमेश भी मौजूद थे. एसपी के साथ पुलिस अधिकारियों ने डीआइजी को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया.
बैंक डकैती करने आये अपराधियों का किया था एनकाउंटर
अपने कार्यकाल के दौरान साकेत कुमार सिंह ने बोकारो में कई आपराधिक गिरोह का उद्भेदन किया. सबसे चर्चित घटना सिटी सेंटर के बैंक ऑफ बड़ौदा में डकैती करने आये दो अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराना है. बोकारो से पूर्व श्री सिंह पलामू के डीआइजी के रूप में पदस्थापित थे. सेक्टर चार स्थित डीआइजी कार्यालय में पदभार ग्रहण करने के बाद श्री सिंह ने पत्रकारों से बातचीत की. कहा : नक्सलियों को खदेड़ने के लिए बोकारो व धनबाद जिला में अभियान तेज किया जायेगा. नक्सलियों के खिलाफ बंगाल पुलिस से भी सहयोग लिया जायेगा.
अपराध की रोकथाम के लिए तैयार की जायेगी रणनीति : इन दिनों बोकारो व धनबाद जिला के शहरी क्षेत्र में छोटे-मोटे अपराध जैसे चेन छिनतई, रुपया छिनतई व चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. इस तरह की छोटी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए दोनों जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की जायेगी. दोनों जिले के पुलिस को आम आदमी के लिए नरम व अपराधियों के लिए सख्त रहने की हिदायत दी जायेगी. पुलिस आम लोगों के साथ मिल बैठ कर उनसे मधुर संबंध स्थापित कर अपराध व उग्रवाद पर नियंत्रण की योजना तैयार करेगी. श्री सिंह ने कहा हर हाल में लोहा व कोयला चोरी पर पूर्ण रूप से रोक लगाया जायेगा.
कोयला क्षेत्र के 27 वें डीआइजी के रूप में साकेत सिंह ने संभाला पदभार
सितंबर 2009 से जुलाई 2011 तक एसपी के रूप में बोकारो में थे पदस्थापित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement