सीएस कार्यालय में एनआरएचएम की समीक्षा बैठक
Advertisement
संस्थागत प्रसव व टीकाकरण लक्ष्य पूरा करें : सीएस
सीएस कार्यालय में एनआरएचएम की समीक्षा बैठक बोकारो : कैंप दो स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में गुरुवार को एनआरएचएम की समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता सीएस डॉ एस मुर्मू व संचालन एसीएमओ डॉ आरसी पासवान ने किया. संस्थागत प्रसव व नियमित टीकाकरण मामले में चास, चंदनकियारी व गोमिया को लक्ष्य से काफी पीछे पाया गया. सीएस […]
बोकारो : कैंप दो स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में गुरुवार को एनआरएचएम की समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता सीएस डॉ एस मुर्मू व संचालन एसीएमओ डॉ आरसी पासवान ने किया. संस्थागत प्रसव व नियमित टीकाकरण मामले में चास, चंदनकियारी व गोमिया को लक्ष्य से काफी पीछे पाया गया.
सीएस ने फटकार लगाते हुए सुधार की हिदायत दी. उन्होंने कहा : बेहतर कार्य करने वाले को पुरस्कृत किया जायेगा. वहीं समीक्षा के दौरान लक्ष्य से पीछे रहने वाले पर कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. अस्पतालों में नियमित ओपीडी चले. चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति शत प्रतिशत हो.
लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले. एमओ आइसी इसका पूरा-पूरा ख्याल रखें. कुपोषण उपचार केंद्र पहुंचने वाले बच्चों की संख्या में वृद्धि हो रही है. इसमें और तेजी की जरूरत है. एमओ आइसी क्षेत्र की एएनएम, आंगनबाड़ी सहिया-सेविका के कार्य की समीक्षा करें. सीएस ने एनआरएचएम व आरसीएच से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की भी समीक्षा की.
बैठक में डीटीओ डॉ बीपी गुप्ता, डीएमओ एके पोद्दार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक रवि शंकर, जिला डाटा प्रबंधक कुमारी कंचन, जिला एकाउंट प्रबंधक अमित कुमार, चास पीएचसी एमओ आइसी डॉ एके माजी, जैनामोड़ रेफरल एमओ आइसी डॉ राज कुमार, विभिन्न प्रखंड के एमओ आइसी, बीपीएम, बीएएम, बीडीएम आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement