सिटी सेंटर. थोड़ी सी बारिश होने पर जम जाता है घुटना तक पानी
Advertisement
हे भगवान! प्लीज बारिश मत करवाना…
सिटी सेंटर. थोड़ी सी बारिश होने पर जम जाता है घुटना तक पानी बोकारो : रसात, गरमी के बाद राहत का झोंका के समान है. सूखे के बाद बारिश की बूंद जीवन का अहसास कराती है, लेकिन बोकारो का आर्थिक हृदय सिटी सेंटर-04 के लिए बरसात श्राप से कम नहीं है. व्यवसायी वर्ग कभी बारिश […]
बोकारो : रसात, गरमी के बाद राहत का झोंका के समान है. सूखे के बाद बारिश की बूंद जीवन का अहसास कराती है, लेकिन बोकारो का आर्थिक हृदय सिटी सेंटर-04 के लिए बरसात श्राप से कम नहीं है. व्यवसायी वर्ग कभी बारिश नहीं होने की दुआ मांगते हैं. कारण सेंटर का ड्रेनेज सिस्टम फेल है. सिटी सेंटर के केंद्र में हल्की बारिश में भी जल जमाव हो जाता है. एक दिन की बारिश से दुकानदार व ग्राहकों को सप्ताह भर परेशानी रहती है. सर्वाधिक परेशानी सेंटर के सी व डी ब्लॉक के दुकानदारों को है.
सालों साल की है समस्या : जल जमाव की समस्या सिटी सेंटर के लिए नयी बात नहीं है. दुकानदारों की मानें तो समस्या पिछले चार-पांच साल से यथावत है. हर साल समस्या विकराल रूप ले लेती है. बड़े स्तर पर सीवरेज व ड्रेनेज की सफाई कभी नहीं हुई. नालियों की स्थिति भी बदतर है. लगातार बारिश होने की स्थिति में पानी दुकान के अंदर भी चला जाता है. स्थायी व फुटपाथ दोनों दुकानदारों को जलजमाव की समस्या बराबर परेशान करती है. इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं.
… समस्या और भी है : सेंटर में सिर्फ जलजमाव की ही समस्या नहीं है. हर स्तर पर सुविधा की कमी महसूस की जा सकती है. बिजली की आंख मिचौनी, स्ट्रीट लाइट की कमी, समुचित पार्किंग व्यवस्था, सड़क पर गड्ढों जैसी कई समस्या सेंटर के व्यवसायी के सम्मुख बाधा उत्पन्न करती है. व्यवसायियों ने हर स्तर पर सुविधा बहाल करने की मांग की, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई है. दुकानदारों की मानें तो हर साल कार्रवाई की जगह सिर्फ सांत्वना ही मिलती है.
सिटी सेंटर के सी व डी ब्लॉक के दुकानदार सर्वाधिक परेशान
मार्च में ही प्रबंधन से नाली की साफ-सफाई की मांग की गयी थी. बरसात के पूर्व छह बार आवेदन दिया गया है. कोई सुनवाई नहीं होती है. सिटी सेंटर से प्रबंधन ने नजर फेर ली है. इसका नुकसान व्यवसायियों को उठाना पड़ रहा है. ग्राहक भी परेशान होते हैं. जबकि सेंटर से प्रबंधन को काफी रेवेन्यू मिलता है.
महेश गुप्ता, अध्यक्ष- दी सिटी सेंटर ट्रेडर्स एसोसिएशन.
सिटी सेंटर के सौंदर्यीकरण की मांग एसोसिएशन करता रहा है. कोई सुनवाई नहीं हो रही. जलजमाव से व्यवसाय ठप हो जाता है. बाहर से आये लोगों के बीच शहर का इमेज खराब हो रहा है. इसका खामियाजा दुकानदारों को उठाना पड़ रहा है. प्रबंधन को इस बाबत कार्य करने की आवश्यकता है.
राजेंद्र विश्वकर्मा, अध्यक्ष- बोकारो प्लॉट होल्डर्स एंड वेलफेयर एसो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement