बोकारो : भारत में आज सीमा सुरक्षा, भ्रष्टाचार, विदेशी वस्तुओं का प्रयोग, मतांतरण व सामाजिक सौहार्द में आयी कमी के कारण भारत घटता जा रहा है.
ये बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य, मुसलिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक, फोरम फॉर इंट्रिगेटेड नेशनल सिक्योरिटी के संरक्षक, हिमालय परिवार के संरक्षक इंद्रेश कुमार ने रविवार को कही. वह सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 3सी में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ धनबाद विभाग के संघ समागम में स्वयंसेवकों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
कहा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय सर संघचालक पूजनीय बाला साहब देवरस ने कहा था : समाज में छूआछूत सबसे बड़ा पाप है. इस कारण समाज टूटता है. भारतीय समाज को इस प्रकार के श्रप से मुक्त करने का संकल्प राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने लिया. इस संकल्पित पथ पर जो चलता है, वह पुरुषार्थी होता है.
संघ शिक्षा, रोजगार युक्त व समरस समाज की स्थापना के पथ पर अग्रसर है. कहीं भी प्राकृतिक व मानवजनित आपदा के समय हम सबसे पहले सहयोग के लिए खड़े होते है.