बोकारो: ऐश पौंड से प्रभावित विस्थापितों को चतुर्थ श्रेणी में नियोजन, मुआवजा व प्रदूषण की समस्या से निजात दिलाने को लेकर विस्थापित स्लैग कंपार्टमेंट समिति के बैनर तले दर्जनों विस्थापित शनिवार की देर शाम बोकारो निवास जाने वाले रास्ते में जमा हो गये.
नेतृत्व समिति के केंद्रीय अध्यक्ष रघुनाथ महतो कर रहे थे. जिस समय विस्थापित बोकारो निवास के निकट जमा हुए उस समय सेल अध्यक्ष सीएस वर्मा टीएनडी में आयोजित महिला समिति के वार्षिकोत्सव में उपस्थित थे.
विस्थापित सेल अध्यक्ष से मिल कर नियोजन सहित अन्य मुद्दों पर बात करना चाह रहे थे. इस बीच प्रशासन प्रबंधन व समिति के बीच बात हुई. प्रबंधन से वार्ता का समय बीस जनवरी को निर्धारित किया गया. इसके बाद विस्थापित लौट गये.