2008 बैच के है आइएफएस अधिकारी
Advertisement
बोकारो के नये डीएफओ पीआर नायडू से विशेष बातचीत
2008 बैच के है आइएफएस अधिकारी चतरा में हुई थी पहली पोस्टिंग लाखों की संपत्ति चोरी चोरों का आतंक. सेक्टर चार व 12 इ में हुई घटना बोकारो : चोरों ने पुलिस की गश्ती व्यवस्था को धता बताते हुए सेक्टर चार व सेक्टर 12 में लाखों की चोरी कर ली. चोर सेक्टर 12 थाना इलाके […]
चतरा में हुई थी पहली पोस्टिंग
लाखों की संपत्ति चोरी
चोरों का आतंक. सेक्टर चार व 12 इ में हुई घटना
बोकारो : चोरों ने पुलिस की गश्ती व्यवस्था को धता बताते हुए सेक्टर चार व सेक्टर 12 में लाखों की चोरी कर ली. चोर सेक्टर 12 थाना इलाके के सेक्टर 12 इ के शॉपिंग सेंटर में स्थित गणेश स्टोर नामक दुकान का ताला तोड़कर दुकान व उसके साथ बने आवास से लगभग एक लाख का सामान चुरा लिया. चोर गणेश स्टोर के शटर का ताला व इंटरलॉक को तोड़कर दुकान में घुसे और दुकान से रिचार्ज करने वाला छह मोबाइल, क्रीम,
साबुन,सर्फ आदि चुरा लिया. दुकान से अंदर से जुड़े घर में घुसकर सोने का चेन, अंगूठी, कानबाली, पायल व 6800 रुपया नकद पर भी हाथ साफ कर दिया. दुकानदार की पुत्री प्रियंका ने बताया : रात में लगा कि कोई घर में घुस गया है. मोबाइल का टार्च जलाकर देखा तो, लगभग 21 -22 वर्ष का युवक टी शर्ट व जींस पहने हुए था. तेजी से बाहर भागा. जब तक शोर मचाया तब तक वह भाग निकला. घर में देखा तो अलमारी खुली थी व सामान बिखरा था. दुकानदार देवनंदन प्रसाद गुप्ता अपनी पत्नी के साथ वैष्णव देवी गये थे. घर में उनके बच्चे ही हैं.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं चोरी की दूसरी घटना सेक्टर 4 डी में हुई है. चोरों ने गृह स्वामी के नहीं रहने का लाभ उठाते हुए आवास संख्या 2372 का तोड़कर लाखों की संपत्ति पर हाथ फेर दिया. गृहस्वामी पटना गये थे. पुलिस के अनुसार चोरों ने उनके आवास से टीवी, लैपटॉप सहित अन्य सामना चुराया है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस आवास पर छानबीन करने पहुंची, लेकिन गृह स्वामी के नहीं रहने के कारण कोई कार्रवाई नहीं कर सकी. गृह स्वामी के आने के बाद ही चोरी गयी संपत्ति की सही जानकारी मिल सकेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement