28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चास एसडीएम कोर्ट के फैसले के बाद सिटी सेंटर का सुख-सागर सील

बोकारो: सिटी सेंटर सेक्टर-4 के सुख-सागर दुकान को प्रशासन ने शुक्रवार को सील कर दिया. दुकान को विमल कुमार भालोटिया ने 2001 में दस साल के लिए लीज पर लिया था. लीज की मियाद 2011 में ही खत्म हो गयी थी. मियाद खत्म होने पर मकान मालिक प्रभुशरण राजिया (रिटायर्ड आयकर अधिकारी और पेशे से […]

बोकारो: सिटी सेंटर सेक्टर-4 के सुख-सागर दुकान को प्रशासन ने शुक्रवार को सील कर दिया. दुकान को विमल कुमार भालोटिया ने 2001 में दस साल के लिए लीज पर लिया था. लीज की मियाद 2011 में ही खत्म हो गयी थी. मियाद खत्म होने पर मकान मालिक प्रभुशरण राजिया (रिटायर्ड आयकर अधिकारी और पेशे से वकील) ने दुकान खाली करने को कहा.

दुकान खाली नहीं किये जाने पर श्री राजिया चास एसडीएम के कोर्ट में मामले को लेकर गये. एसडीएम ने श्री भालोटिया को दुकान खाली करने का निर्देश दिया. चास कोर्ट के फैसले के बाद श्री भालोटिया मामले को लेकर हाइकोर्ट गये. पर, उन्हें 15 दिनों के बाद की तारीख मिली. इस बीच प्रशासन ने शुक्रवार को दुकान सील कर दिया.

सील करने के लिए बीसीओ त्रिभुवन सिंह को दंडाधिकारी नियुक्त किया गया था. सील कर श्री सिंह ने चाबी चास एसडीएम को सौंप दी. बताया जा रहा है कि श्री भालोटिया ने दुकान को पहले से ही खाली कर दिया था. एक दीवार जो श्री भालोटिया ने तोड़ी थी उसे भी उन्होंने बनवा दिया. खाली दुकान पर उन्होंने ताला जड़ दिया था और कई दिनों से दुकान नहीं खोल रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें