19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर समन्वय से ही मिलती है सफलता : द्विवेदी

बोकारो/चास: बोकारो व चास में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर बोकारो के निवर्तमान एसपी कुलदी द्विवेदी की विदाई तथा नये एसपी का स्वागत किया गया. सीआरपीएफ की 26 वीं बटालियन द्वारा आइटीआइ मोड़ चास परिसर में श्री द्विवेदी ने सफलता के लिए समन्वय की जरूरत पर बल दिया, जबकि निजी स्कूलों के कार्यक्रम में वे भावुक […]

बोकारो/चास: बोकारो व चास में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर बोकारो के निवर्तमान एसपी कुलदी द्विवेदी की विदाई तथा नये एसपी का स्वागत किया गया. सीआरपीएफ की 26 वीं बटालियन द्वारा आइटीआइ मोड़ चास परिसर में श्री द्विवेदी ने सफलता के लिए समन्वय की जरूरत पर बल दिया, जबकि निजी स्कूलों के कार्यक्रम में वे भावुक दिखे.

निजी स्कूलों का आयोजन : इसी क्रम में बोकारो के शिक्षा जगत ने शुक्रवार को एक पहल करते हुए पहली बार पुलिस पदाधिकारी को विदाई दी. बोकारो के निवर्तमान एसपी कुलदीप द्विवेदी को विदाई देने के लिए बोकारो के निजी स्कूलों के प्राचार्यों की ओर से सेक्टर-1 स्थित होटल हंस रिजेंसी में समारोह आयोजित हुआ. इसमें चास-बोकारो के विभिन्न निजी स्कूल शामिल थे. मौके पर कुलदीप द्विवेदी को स्मृति चिह्न प्रदान किया गया.

निवर्तमान एसपी ने दिया धन्यवाद : कुलदीप द्विवेदी ने सभी प्राचार्यो का धन्यवाद देते हुए कहा : मधुर यादों के साथ अपना नया कार्यभार संभालने जा रहा हूं. कहा : नक्सल काफी कंट्रोल में रहा. अरबन पॉलिसी में भी काम काफी बेहतर काम किया गया है. आर्थिक अपराध पर अंकुश लगा. चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य अशोक सिंह ने कहा : सभी प्राचार्य खुद को कुलदीप द्विवेदी के निकट समझते थे. यह श्री द्विवेदी के व्यवहार कौशल का ही परिणाम है कि स्थानीय शिक्षा जगत यह पहल कर रहा है.

बटालियन ने किया कार्यक्रम : उधर चास में सीआरपीएफ 26 वीं बटालियन आइटीआइ मोड़ चास परिसर में विदाई व स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इसमें निवर्तमान एसपी कुलदीप द्विवेदी को प्रतीक चिन्ह देकर विदाई दी गयी और नये एसपी जितेंद्र सिंह का स्वागत किया गया. इस अवसर पर निवर्तमान एसपी श्री द्विवेदी ने कहा : बेहतर समन्वय से ही सफलता मिलती है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जवानों ने भरपूर सहयोग किया. उन्होंने अपने कार्यकाल के दो एनकाउंटर के लिए सीआरपीएफ जवानों की सराहना की.

नये एसपी श्री सिंह ने कहा : बेहतर समन्वय बनाकर काम किया जायेगा. साथ ही जनता पुलिस मैत्री में बढ़ावा दिया जायेगा. सीआरपीएफ कमांडेंट डॉ संजय कुमार ने कहा : श्री द्विवेदी के नेतृत्व में सीआरपीएफ जवानों ने बेहतर काम किया. मौके पर वीरेंद्र कुमार टोप्पो, नवीन मांझी, विकास पांडेय, सदन कुमार, जय कुमार आदि अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें