बोकारो. बोकारो ट्रैफिक पुलिस अब शहर के स्कूलों में कैंपेन चला कर बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देगी. यह जानकारी बोकारो के नये ट्रैफिक डीएसपी सुनील कुमार रजवार ने दी. उन्होंने कहा कि कैंपेन के माध्यम से स्टूडेंट्स को (अंडर एज) को वाहन नहीं चलाने के लिए स्कूल प्रबंधन व अभिभावकों को भी बताया जायेगा.
श्री कुमार ने कहा कि चास में सड़क जाम की समस्या गंभीर है. इसके निदान के लिए कार्रवाई की जायेगी. खासकर जोधाडीह मोड़, धर्मशाला चौक, महावीर चौक, चेक पोस्ट आदि स्थानों पर वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है.
श्री कुमार चास के भवानीपुर साइड के रहने वाले हैं और जेपीएससी चौथे बैच के पदाधिकारी हैं. शुक्रवार को विभिन्न संगठनों ने स्वागत किया. चास बोकारो ट्रक एसो. के अलावा चास के सुनील महतो के नेतृत्व में वार्ड सदस्यों ने भी उनका स्वागत किया. इसमें राजकुमार, सुरेश कुमार पिंटू कुमार बाबू चांद, अनिल रजवार आदि शामिल थे.