बोकारो : अपर जिला व सत्र न्यायाधीश संजय प्रसाद की अदालत ने डुमरी विधायक जगरनाथ महतो की जमानत अरजी पर सुनवाई 13 जून को सुनिश्चित की है. बुधवार को विधायक की जमानत अर्जी पर सुनवाई होनी थी. इस दौरान कोर्ट ने सुनवाई के लिए बहस के लिए लोअर कोर्ट रिकॉर्ड विथ डायरी मंगायी है. पुलिस […]
बोकारो : अपर जिला व सत्र न्यायाधीश संजय प्रसाद की अदालत ने डुमरी विधायक जगरनाथ महतो की जमानत अरजी पर सुनवाई 13 जून को सुनिश्चित की है. बुधवार को विधायक की जमानत अर्जी पर सुनवाई होनी थी. इस दौरान कोर्ट ने सुनवाई के लिए बहस के लिए लोअर कोर्ट रिकॉर्ड विथ डायरी मंगायी है.
पुलिस ने उक्त मामले में अनुसंधान कर तेनुघाट कोर्ट में चार्जशीट जमा कर दी है.
क्या है मामला : डुमरी विधायक जगरनाथ महतो के नेतृत्व में गत 13 मई को नावाडीह में मशाल जुलूस निकाला गया था.
इस दौरान टायर जलाने के कारण उससे निकले धुएं से नावाडीह थाना प्रभारी रामचंद्र राम को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. इससे वह बेहोश होकर गिर गये थे. इलाज के दौरान उनकी मौत बीजाएच में हो गयी थी. इसी आधार पर विधायक पर धारा 353, 308, 325,188 के तहत मामला दर्ज किया गया था.