बोकारो : भारतीय सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क (एसटीपीआइ) ने बोकारो में अपना सॉफ्टवेयर पार्क की स्थापना के लिए सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) विभाग को सहमति दे दी है. इसके साथ जमशेदपुर, धनबाद में एसटीपीआइ निर्माणाधीन है. बोकारो में 1.45 एकड़ जमीन बालीडीह में बोकारो औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा प्रदान पर 50,000 वर्ग फुट में बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए मंजूरी मिल गयी, जो बियाडा कार्यालय के निकट स्थित है. इस परियोजना के पहले चरण में 20 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा.
18 जून को होगा समझौता : विशेष सचिव परवेश सिंघल ने बताया : 18 जून को संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के जमशेदपुर आगमन के दौरान राज्य सरकार के आइटी विभाग व एसटीपीआइ के बीच समझौता होगा इस दौरान सीएम भी मौजूद रहेंगे.
भूमि के लिए बोर्ड से मिल चुकी है सैद्धांतिक सहमति
बियाडा प्रबंध निदेशक राय महिमापत रे ने बताया: एसटीपीआइ से मिले अनुरोध के आधार पर अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में दो दिन पूर्व हुई निदेशक मंडल की बैठक प्रस्ताव दिया गया था. इसे बोर्ड ने सैद्धांतिक इसके लिए मंजूरी दे दी है.एसटीपीआई के लिए बियाडा की अगली पीसीसी के बैठक में भूमि आवंटित कर दी जायेगी.
18-20 सॉफ्टवेयर कंपनियां होंगी समायोजित
बोकारो एसटीपीआइ का ढाचा बड़ा होगा. इसमें कम से कम 18-20 सॉफ्टवेयर कंपनियों को समायोजित करने की योजना है. एसटीपीआइ अधिकारियों के मुताबिक बोकारो में कई कंपनी है. एसटीपीआइ के लिए यह स्थान उपयुक्त है. क्योंकि बोकारो में इस्पात, सीमेंट, कोयला, बिजली व प्राकृतिक गैस उद्योग पहले से लगे हुए हैं. यहां का बाजार बड़ा है.