मांगें पूरी नहीं होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
Advertisement
शराब बंदी को ले महिलाओं ने घेरा बीडीओ को
मांगें पूरी नहीं होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी चंदनकियारी : चंदनकियारी महिला मंडल समिति की सैकड़ों महिला सदस्य सोमवार को काफी उग्र थीं. उन्होंने शराबबंदी की मांग को ले चंदनकियारी प्रखंड कार्यालय में बीडीओ मिथिलेश कुमार को घेरा. महिलाओं ने बीडीओ से प्रखंड को नशा मुक्त करने के लिए शराब पर पाबंदी लगाने […]
चंदनकियारी : चंदनकियारी महिला मंडल समिति की सैकड़ों महिला सदस्य सोमवार को काफी उग्र थीं. उन्होंने शराबबंदी की मांग को ले चंदनकियारी प्रखंड कार्यालय में बीडीओ मिथिलेश कुमार को घेरा. महिलाओं ने बीडीओ से प्रखंड को नशा मुक्त करने के लिए शराब पर पाबंदी लगाने की दिशा में जरूरी कार्रवाई की मांग की.
बीडीओ को सौंपा ज्ञापन : सैकड़ों महिलाओं ने चंदनकियारी चौक से हाथों में तख्ती लिये पैदल मार्च करते हुए प्रखंड कार्यालय में पहुंच कर जम कर नारेबाजी की. उन्होंने अपनी मांगों से अवगत कराते हुए बीडीओ को ज्ञापन सौंपा.
महिलाओं ने ज्ञापन में चेतावनी दी कि उनकी मांगों पर अविलंब आवश्यक कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जायेगा. बीडीओ ने महिला मंडल के मांग पत्र के अालोक में उत्पाद आयुक्त बोकारो को पत्र लिखा. मौके पर लक्ष्मी देवी, तिलका देवी, उर्मिला देवी, सरला देवी, सोनिया देवी, चंद्रमणि देवी, बुधनी देवी, सिंधुबाला देवी, आरती देवी, आरती देवी, अणिमा देवी, उषा देवी समेत सैकड़ों महिला उपस्थित थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement