बोकारो : डीडीसी के कार्यालय कक्ष में सोमवार को जिला स्तरीय कारा सुरक्षा समिति की बैठक डीडीसी राम लखन प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. डीडीसी ने कहा : कारा के अंदर व परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें. पेयजल की समुचित व्यवस्था कराये. चास व तेनुघाट उप कारा में खराब चापाकलों को सात दिनों में दुरुस्त करने का निर्देश दिया. जेल में मोबाइल के इस्तेमाल पर रोक लगाने के दिशा में कार्रवाई करने को कहा.
इसके अलावा बंदियों को व्यावसायिक शिक्षा देने का निर्देश दिया. बैठक में चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सह डीसी के ओएसडी संदीप कुमार, चास -तेनुघाट जेल के पदाधिकारियों के अलावा भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल चास व तेनुघाट के कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता आदि भी मौजूद थे.