बोकारो. दामोदर बचाओ आंदोलन के बैनर तले गांधी चौक सेक्टर चार पर धरना दिया गया. आंदोलन के प्रदेश संयोजक डॉ प्रह्लाद वर्णवाल ने कहा : 2004 से दामोदर को प्रदूषण मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बीएसएल पर दामोदर नदी को प्रदूषित करने का आरोप लगाया.
अध्यक्षता जिला संयोजक प्रवीण कुमार सिंह ने की. विधायक बिरंची नारायण, अंबिका खवास, रोहित लाल सिंह, डॉ जया जैन, सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, जेके सिंह, सतीश चंद्र गुप्ता, अशोक कुमार वर्मा, डीएन राय, डॉ रतन केजरीवाल, पन्नालाल कांदू, बुद्धेश्वर घोषाल आदि मौजूद थे.
झामुमो की बैठक. पर्यावरण को लेकर झामुमो की ओर से सेक्टर आठ में बैठक की गयी. अध्यक्षता मनोज हेंब्रम ने की. बैठक में झामुमो कार्यकर्ताओं को एक एक पौधे लगाने का संकल्प दिलाया गया. मौके पर महेश मुंडा, मस्तान अंसारी, राकेश रंजन, अजय हेंब्रम, 20 मुंडा, हसन इमाम, प्रेम, संजय गगराई, विनय रजवार आदि मौजूद थे.