इलेक्ट्रो स्टील. ऑक्सीजन प्लांट के कोल्ड बॉक्स में चल रहा था काम
Advertisement
प्लांट में उड़ा पाउडर, अफरातफरी
इलेक्ट्रो स्टील. ऑक्सीजन प्लांट के कोल्ड बॉक्स में चल रहा था काम सियालजोरी स्थित इलेक्ट्रोस्टील प्लांट में गुरुवार को ऑक्सीजन प्लांट के कोल्ड बॉक्स मेंटेनेंस कार्य के दौरान सफेद पाउडर जैसा पदार्थ उड़ने से कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी. बोकारो : उडर की चपेट में आने से नौ कर्मियों को सांस लेने में […]
सियालजोरी स्थित इलेक्ट्रोस्टील प्लांट में गुरुवार को ऑक्सीजन प्लांट के कोल्ड बॉक्स मेंटेनेंस कार्य के दौरान सफेद पाउडर जैसा पदार्थ उड़ने से कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी.
बोकारो : उडर की चपेट में आने से नौ कर्मियों को सांस लेने में परेशानी होने लगी. इनमें सात लोग प्लांट के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ठीक हो गये. संजीत गोराई (आसनसोल) और गोराचांद दास (सियालजोरी) को बेहतर इलाज के लिए बोकारो जेनरल अस्पताल रेफर किया गया. समाचार लिखे जाने तक दोनों की स्थिति सामान्य बतायी गयी. इलेक्ट्रोस्टील के संचार प्रमुख रोहित चंद्र सिंह ने बताया कि कोल्ड बॉक्स मेंटेनेंस का रूटीन काम चल रहा था. बॉक्स में जमा सफेद बारिक कण को निकाल कर एक जगह एकत्रित किया गया था.
इसी दौरान आंधी से कण उड़ने लगे. सांस के माध्यम से कण कुछ कर्मियों के अंदर चला गया. इससे उन्हें सांस लेने में परेशानी हुई. इलाज के बाद सभी की स्थिति सामान्य है.
पाउडर के कारण सांस लेने में परेशानी होने लगी
प्रभावित लोगों को आनन-फानन में भेजा गया अस्पताल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement