28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएस सिटी कॉलेज में दो दिन के हंगामे के बाद माहौल हुआ सामान्य

परीक्षा तिथि की घोषणा छह को बोकारो : बुधवार को बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में रोजाना की तरह सुबह नौ बजे उप प्राचार्य डॉ ठाकुर अशोकानंद सिंह कॉलेज पहुंचे. सुबह नौ बजे से तीन बजे तक विद्यार्थियों के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा. उप प्राचार्य ने छात्रों को बताया कि किसी तरह की परीक्षा तिथि […]

परीक्षा तिथि की घोषणा छह को

बोकारो : बुधवार को बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में रोजाना की तरह सुबह नौ बजे उप प्राचार्य डॉ ठाकुर अशोकानंद सिंह कॉलेज पहुंचे. सुबह नौ बजे से तीन बजे तक विद्यार्थियों के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा. उप प्राचार्य ने छात्रों को बताया कि किसी तरह की परीक्षा तिथि की घोषणा कॉलेज की ओर से छह जून को की जायेगी.
बुधवार को प्राचार्य कॉलेज नहीं आये. हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से बुधवार को एहतियात के तौर पर कॉलेज परिसर में सेक्टर छह थाना प्रभारी अरुण कुमार सिन्हा सदल-बल तैनात थे. टाइगर मोबाइल व पेट्रोलिंग वाहन भी कॉलेज में चक्कर लगाते रहे.
आज पहुंचेगी विवि की जांच कमेटी
मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान छात्र पर हुए लाठी चार्ज के मामले की जांच के लिए विवि ने दो सदस्यीय कमेटी बनायी है. कमेटी में सीसीडीसी एसके अग्रवाल तथा इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज सह पीके राय कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य आरबी सिंह हैं. गुरुवार को कमेटी कॉलेज जांच करने जायेगी. श्री अग्रवाल ने बताया कि विवि ने निर्णय लिया है कि लाठी चार्ज में घायल स्टूडेंट के उपचार का खर्च विवि उठायेगा. इस मामले रिजल्ट की समीक्षा को लेकर बुधवार को विभावि में परीक्षा बोर्ड की बैठक कुलपति गुरदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन की समीक्षा सहित तथा इस बात की विशेष रूप से छानबीन की गयी कि सीबीसीएस के तहत होने वाली परीक्षा में किसी स्टूडेंट को किसी विषय में शून्य आने का कारण क्या है.
कॉलेज कैंटीन का उद्घाटन : कॉलेज कैंपस में नवनिर्मित कैंटीन का उद्घाटन उप प्राचार्य डॉ ठाकुर अशोकानंद सिंह ने किया. कहा : अब विद्यार्थियों को नाश्ता व खाना के लिए बाहर जाना नहीं होगा. मौके पर व्याख्याता, कर्मचारी व विद्यार्थी मौजूद थे.
नाराज छात्र उतरे सड़क पर
बोकारो स्टील सिटी कॉलेज के प्राचार्य को हटाने व जिला संयोजक मुक्तेश्वर आचार्य पर लाठी से प्रहार करने वाले सिपाही पर कार्रवाई की मांग को लेकर अभाविप ने बुधवार को प्रदर्शन किया. अभाविप के विभाग संयोजक (बोकारो, धनबाद, गिरिडीह) विनोद कुमार के नेतृत्व में सदस्य चास गरगा पुल जाम कराने पहुंचे. मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझा कर सभी को मुख्य पथ से हटाया. कुछ देर के लिए आवागमन अवरुद्ध हुआ. नया मोड़ से लेकर चास गरगा पुल तक चास थाना इंस्पेक्टर कौशल किशोर व सिटी थाना इंस्पेक्टर नागेश्वर प्रसाद सिंह सदल-बल चक्कर लगाते रहे. इधर, बीजीएच में इलाज के लिए दाखिल घायल मुक्तेश्वर आचार्या की हालत सामान्य है. श्री आचार्या से अस्पताल में बीएस सिटी कॉलेज अध्यक्ष दीपक कुमार, उपाध्यक्ष विकास कुमार, शाखा प्रमुख अंजली कुमारी, सदस्य विनीता कुमारी, कमल किशोर सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मिलने पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें