बोकारो: बोकारो में संचालित ननबैंकिंग कंपनियों पर ठोस कार्रवाई होगी. जांच प्रक्रिया में गलत पाये जाने वाले कंपनियों को सील कर दिया जायेगा. उनपर दबाव बनाते हुए निवेशकों के पैसे वापस करने की मुहिम चलायी जायेगी.
जो कंपनी पैसा वापस नहीं करेगी, उनपर एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई होगी. बोकारो समाहरणालय में ननबैंकिंग की वैसी कंपनियों के साथ डीसी ने बैठक की जो कंपनियां इससे पहले की बैठक में शामिल नहीं हुए थे.
डीसी ने उनकी गैरहाजिरी पर कड़ी फटकार लगाते हुए निवेशकों के पैसे वापस करने की बात कही. मिली जानकारी के अनुसार एक-दो दिनों में प्रशासन अपनी तरफ से दोषी कंपनियों को सील करने की मुहिम चला सकता है.