बोकारो: चास एसडीओ बता कर एक व्यक्ति ने सेक्टर चार स्थित जय जवान पेट्रोल पंप के मालिक को फोन कर ठगी की. मामला उजागर होने के बाद घटना की प्राथमिकी पेट्रोल पंप के मालिक कमला कांत ने सेक्टर चार थाना में दर्ज करायी है. मोबाइल फोन संख्या 9504942377 के धारक को अभियुक्त बनाया गया है. […]
बोकारो: चास एसडीओ बता कर एक व्यक्ति ने सेक्टर चार स्थित जय जवान पेट्रोल पंप के मालिक को फोन कर ठगी की. मामला उजागर होने के बाद घटना की प्राथमिकी पेट्रोल पंप के मालिक कमला कांत ने सेक्टर चार थाना में दर्ज करायी है. मोबाइल फोन संख्या 9504942377 के धारक को अभियुक्त बनाया गया है.
कैसे हुई घटना : मंगलवार की दोपहर लगभग दो बजे जय जवान पेट्रोल पंप के पार्टनर कमला कांत कार्यालय में बैठे थे. इसी दौरान पेट्रोल पंप के लैंड लाइन फोन पर कॉल करने वाले ने खद को सदर एसडीओ चास बताया.
पेट्रोल पंप के मालिक को कहा कि यह मेरा नया नंबर है. इसे सेव कर लो. कमला कांत ने कहा कि मुङो इस फोन पर नंबर सेव करना नहीं आता है. फोन करने वाले व्यक्ति ने कमला कांत से उनका मोबाइल नंबर लिया और 9504942377 से फोन किया. कमला कांत को कहा : बगल में एयरटेल कंपनी की दुकान से बात करा दो. पंप के कर्मचारी से मोबाइल फोन भेज कर कमला कांत ने एयरटेल दुकानदार से बात करायी.
अलग-अलग मोबाइल पर 11 हजार का कराया रिचार्ज : कर्मचारी ने लौटकर बताया कि दुकान से एसडीओ साहब ने 11 अलग-अलग मोबाइल नंबर पर एक-एक हजार रुपया का रिचार्ज कराया है. इसके बाद पंप के मालिक ने चास एसडीओ के मोबाइल फोन पर बात की. चास एसडीओ ने घटना के संबंध में अनभिज्ञता जाहिर की. नकली एसडीओ द्वारा किये गये मोबाइल पर फिर से बात की गयी, तो उसने बताया कि वह बीएसएनएल कंपनी का एसडीओ है. पंप के कर्मचारी को बीएसएनएल भेजा गया. यहां के एसडीओ तिर्की से संपर्क कर ठग द्वारा बताये गये नाम राजेश के बारे में पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि इस नाम का कोई एसडीओ नहीं है. ठग के नंबर पर तिर्की ने फोन किया, तो उनके साथ ठग ने बदसलूकी किया.