बोकारो : हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 11 स्थित भतुआ पुल के पास यात्रियों से हुई लूटपाट के मामले में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. घटना के बाद अपराधियों के मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने बोकारो व इसके आस-पास के जिलों में छापेमारी की. सिटी डीएसपी अजय कुमार व हरला थानेदार त्रियुगी नारायण झा ने गिरीडीह व धनबाद पुलिस की मदद से दर्जनों स्थान पर छापेमारी की, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
घटना की सूचना मिलते ही एसपी ने कड़ा रूख अख्तियार किया है. एसपी ने सिटी डीएसपी व हरला थानेदार को घटना के 48 घंटा के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार करने व लूटा गया सामान बरामद करने का निर्देश दिया है. एसपी ने कहा : अगर 48 घंटा के भीतर अपराधियों को गिरफतार नहीं किया गया तो उक्त दोनों पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.