कसमार : कसमार के गर्री गांव में रविवार को जामा मसजिद की दूसरी मंजिल की छत की ढलाई पूरी हुई. इस दौरान अराकिन-ए-जामा मसजिद व अंजुमन इस्लाहूल मुसलेमिन कमेटी कसमार की ओर से मिलाद का प्रोग्राम रखा गया. यहां पर ढलाई को लेकर डाक भी लगायी गयी. शुरुआत अब्दुल गफुर अंसारी व हाजी
अब्दुल जब्बार अंसारी ने 31 हजार रुपये से शुरु की. सबसे अंतिम बोली 3 लाख 11 हजार 786 रुपये की लगायी गयी. इसके बाद छत की ढलाई के लिए पहली कढ़ाई अब्दुल गफूर ने उठायी. इसी तरह दूसरी कढ़ाई तीन लाख पांच हजार में हाजी मो इजहार ने ली. इसके अलावा हाजी अब्दुल जब्बार अंसारी व डिप्टी नजीर अंसारी ने तीसरी व चौथी कढ़ाई की ढलाई में योगदान दिया.