25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडियन ऑयल : तेल भराओ, बैंकॉक जाओ

बोकारो: इंडियन ऑयल के आउटलेट में तेल भराने से ग्राहक को बैंकॉक जाने का टिकट मिल सकता है. इंडियन ऑयल ने फिल एक्सट्रा प्रीमियम एंड फ्लाइ टू बैंकॉक मेगा ड्रा स्कीम की शुरुआत की. शुक्रवार को उषा ऑटोमोबाइल से इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के मार्केटिंग डिवीजन ने सेक्टर 01 स्थित होटल हंस रिजेंसी में स्कीम […]

बोकारो: इंडियन ऑयल के आउटलेट में तेल भराने से ग्राहक को बैंकॉक जाने का टिकट मिल सकता है. इंडियन ऑयल ने फिल एक्सट्रा प्रीमियम एंड फ्लाइ टू बैंकॉक मेगा ड्रा स्कीम की शुरुआत की. शुक्रवार को उषा ऑटोमोबाइल से इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के मार्केटिंग डिवीजन ने सेक्टर 01 स्थित होटल हंस रिजेंसी में स्कीम की शुरुआत की.

धनबाद डिवीजन ऑफिस के एसडीआरएसएम माणिक विश्वास ने बताया : ऑफर 30 जून तक चलेगा. ग्राहक दोपहिया वाहन में 200 व चार पहिया वाहन में 500 रुपया का एक्सट्रा प्रीमियम पेट्रोल डलवा कर स्कीम का लाभ उठा सकते हैं. ड्राॅ तीन जुलाई को वेस्टर्न फाॅर्म में होगा.

ग्राहक फीडबैक को देख सकेंगे लाइव : श्री विश्वास ने बताया : पहले इनाम के तौर पर तीन रात व चार दिन का बैंकॉक ट्रिप, दूसरा इनाम 24 इंच का एलइडी व तीसरा इनाम वाशिंग मशीन मिलेगा. हर सप्ताह प्रति आउटलेट से 20 लोग को उपहार दिया जायेगा. ऑफर बोकारो के 14 आउटलेट में लागू है. ऊषा ऑटोमोबाइल में 55 इंच एलइडी स्क्रीन लगाया गया. स्क्रीन में ग्राहक कंपनी के फीडबैक को लाइव देख सकेंगे. इससे रिटेल आउटलेट को कस्टमर रेटिंग का भी पता चल पायेगा. प्रक्रिया ग्राहकों से संपर्क स्थापित करने के लिए किया गया है.
यहां मिलेगी सुविधा : उषा ऑटोमोबाइल, कुमार सर्विस, केएल बासिन, जय जवान, छोटानागपुर सर्विस, ललित ऑटोमोबाइल, स्टील सिटी, अशोका ऑटो, पेटरवार ऑटो, शिव शक्ति, उर्मिला सर्विस, तेनुघाट पेट्रोल, पम्मी फ्यूल में ऑफर का लाभ मिलेगा. मौके पर एचएन त्रिपाठी, प्रकाश, बासुदेव मिश्रा, वरूण चड्ढा, कुमार अमरदीप, प्रदीप सिंह, अशोक केडिया, कैलाश, राजेश कुमार, संतोष दूबे, मनोज आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें