बोकारो : एसपी वाइएस रमेश के निर्देश पर ट्रैफिक व विभिन्न थानाें की पुलिस ने गुरुवार को विभिन्न क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चलाया. नया मोड़, पत्थरकट्टा चौक, एलआइसी मोड़, हवाई अड्डा मोड़, वसंती मोड़, टीवी टावर मोड़, राम मंदिर चौक, चास के धर्मशाला मोड़, पीडब्ल्यूयूडी कार्यालय आदि में अभियान के दौरान दर्जनों दोपहिया वाहनों को अपूर्ण कागजात और चालक द्वारा हेलमेट नहीं पहनने पर पकड़ा गया.
बाइक की डिक्की व चालक की तलाशी भी ली गयी. जैनामोड़. जरीडीह थाना के समीप देर शाम को वाहन चेकिंग की गयी. सअनि आरपी सिंह ने सदलबल एनएच 320 पर दो पहिया वाहनों को रोक कर जांच की. वाहनों को पकड़ने के बाद चेतावनी देकर उन्हें छोड़ दिया गया.