बीएसएल
Advertisement
अस्थायी ऑनलाइन गेट पास प्रणाली का उद्घाटन
बीएसएल बोकारो : बीएसएल के इआरपी सेंटर में ठेका श्रमिकों, अन्य संगठनों के आगंतुक जैसे डालमिया सीमेंट, एसआरयू, बीपीएससीएल आदि व बीएसएल के कैंटीन व पैन्ट्री के कर्मचारियों के लिए अस्थायी ऑन लाइन गेट पास प्रणाली का उद्घाटन महाप्रबंधक (सेवाएं) एसके नंदी ने किया़ महाप्रबंधक (सुरक्षा) आरके त्रिपाठी, उप महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक-संकार्यं) एमके बुंदेला, उप […]
बोकारो : बीएसएल के इआरपी सेंटर में ठेका श्रमिकों, अन्य संगठनों के आगंतुक जैसे डालमिया सीमेंट, एसआरयू, बीपीएससीएल आदि व बीएसएल के कैंटीन व पैन्ट्री के कर्मचारियों के लिए अस्थायी ऑन लाइन गेट पास प्रणाली का उद्घाटन महाप्रबंधक (सेवाएं) एसके नंदी ने किया़
महाप्रबंधक (सुरक्षा) आरके त्रिपाठी, उप महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक-संकार्यं) एमके बुंदेला, उप महाप्रबंधक (सी एंड आइटी) एसजे अहमद, उप महाप्रबंधक एल दास, सहायक महाप्रबंधक (इआरपी) संगीता सिन्हा, सहायक समादेष्टा (सीआइएसएफ) आरएस सेनगर, निरीक्षक (सीआइएसएफ) आरती व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे़ श्री नंदी के दिशा-निर्देश, उप महाप्रबंधक (सीएंड आइटी)
एसजे अहमद के मार्ग-दर्शन व सहायक महाप्रबंधक (इआरपी) संगीता सिन्हा द्वारा आंतरिक संसाधनों से विकसित की गयी यह प्रणाली यूजर-फ्रेंडली होने के साथ ही गेट पास से जुड़े रिकॉर्ड रखने में सक्षम है और समय की बचत करने में भी सहायक होगी़ इस प्रणाली से अवगत कराने के लिए बीएसएल के सेंटर ऑफ एक्सलेंस सभागार में चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement