चास. भवानीपुर कुशलबांधा साइड आंगनबाड़ी केंद्र में आमसभा
Advertisement
हंगामे की भेंट चढ़ी चयन प्रक्रिया
चास. भवानीपुर कुशलबांधा साइड आंगनबाड़ी केंद्र में आमसभा चास : चास भवानीपुर कुशल बांधा साइड में गुरुवार को हंगामे के कारण सेविका चयन नहीं हो सका. चास शहरी क्षेत्र की सीडीपीओ डॉ सुमन गुप्ता ने सेविका का चयन कराने का भरपूर प्रयास किया. यहां सेविका का पद बीते चार वर्षों से खाली है. विभाग की […]
चास : चास भवानीपुर कुशल बांधा साइड में गुरुवार को हंगामे के कारण सेविका चयन नहीं हो सका. चास शहरी क्षेत्र की सीडीपीओ डॉ सुमन गुप्ता ने सेविका का चयन कराने का भरपूर प्रयास किया. यहां सेविका का पद बीते चार वर्षों से खाली है. विभाग की ओर से कई बार सेविका का चयन कराने का प्रयास किया गया, लेकिन बार का प्रयास ग्रामीणों की हंगामे की भेंट चढ़ गया. सीडीपीओ डॉ गुप्ता की ओर से भवानीपुर कुशलबांधा साइड स्थित राधाकृष्ण मंदिर के पास पुलिस प्रशासन के मौजूदगी में सेविका चयन का कार्रवाई शुरू की गयी. इस दौरान सेविका पद के लिए आवेदन भी प्राप्त हुआ,
स्थानीय लोग सहायिका को सेविका पद पर चुनने की मांग करने लगे. वहीं एक गुट योग्यता के आधार पर सेविका का चयन करने की मांग कर रहा था. देखते-देखते ही दोनों गुटों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इस पर सीडीपीओ ने आमसभा को स्थगित करने की घोषणा कर दी.
सीडीपीओ को बंधक बनाने का प्रयास : आमसभा स्थगित करने की घोषणा के बाद वापस जाने के क्रम में भवानीपुर कुशल बांधा साइड की महिलाओं ने सीडीपीओ को बंधक बनाने का प्रयास किया गया, लेकिन आमसभा स्थल पर पुलिस की मौजूदगी के कारण सफलता नहीं मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement