17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में झड़प के बाद दोतरफा केस

बोकारो: प्राप्ति इस्टेट व अशोक वाटिका के बीच जमीन विवाद को लेकर हुई झड़प के बाद दोनों पक्षों में स्थानीय चास थाना में एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पहला मामला अशोक वाटिका के कंस्ट्रक्शन कार्य की देखभाल करने वाले घायल कर्मचारी सेक्टर आठ सी, स्ट्रीट संख्या 43, आवास संख्या 2062 निवासी मुकेश […]

बोकारो: प्राप्ति इस्टेट व अशोक वाटिका के बीच जमीन विवाद को लेकर हुई झड़प के बाद दोनों पक्षों में स्थानीय चास थाना में एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पहला मामला अशोक वाटिका के कंस्ट्रक्शन कार्य की देखभाल करने वाले घायल कर्मचारी सेक्टर आठ सी, स्ट्रीट संख्या 43, आवास संख्या 2062 निवासी मुकेश राय ने दर्ज कराया है.

इसमें सेक्टर तीन सी, चक्की मोड़, शॉपिंग सेंटर निवासी कांग्रेसी नेता वृंदावन सिंह के पुत्र अजीत सिंह, पाली उर्फ जय, चुटुल, सेक्टर तीन बी निवासी संतोष दुबे उर्फ बाबू दुबे, मोहन सिंह व 10-15 अज्ञात को अभियुक्त बनाया है. चीरा चास के फेज संख्या-एक प्राप्ति इस्टेट के साइट इंचार्ज दीपक पांडेय के आवेदन पर भी मामला दर्ज किया गया है. मामले में सेक्टर नौ डी, ए रोड शिव शक्ति कॉलोनी निवासी संतोष कुमार, सेक्टर दो ए निवासी अविनाश कुमार विनोद खोपड़ी, विनोद के भाई रंजीत, सुनील पांडेय व 10-12 अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है.

दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लगाया आरोप : अशोक वाटिका के कर्मचारी मुकेश राय ने कहा : वह चीरा चास स्थित अपने कार्य स्थल पर दोपहर के समय जेसीबी मशीन से काम करा रहे थे, इसी दौरान अभियुक्तों ने वहां काम बंद करने को कहा.

कारण पूछने पर धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया. पिस्तौल निकाल कर फायरिंग भी की. कार्य स्थल पर मौजूद अन्य कर्मचारियों पर भी जानलेवा हमला कर दिया. घटना के दौरान अभियुक्तों ने सोना का चेन छीन लिया. कार्यस्थल पर मौजूद तीन स्कॉरपियो वाहन को भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. मुकेश का कहना है कि अभियुक्तों ने जमीन पर काम करने के एवज में पूर्व में दस लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी.

प्राप्ति इस्टेट के साइट इंचार्ज दीपक पांडेय ने बताया : रविवार की दोपहर बारह बजे वह साइट पर मजदूरों के साथ काम करा रहे थे. इसी दौरान सभी अभियुक्त हथियार से लैस होकर कार्यालय में घुस गये और मारपीट करने लगे. मजदूरों के भुगतान के लिए टेबल में रखा दो लाख 10 हजार रुपया लूट लिया. अभियुक्तों ने रिवॉल्वर, तलवार व भुजाली के बल पर कार्यालय में तोड़-फोड़ कर वहां मौजूद सभी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. दहशत का माहौल कायम कर सभी भाग गये. पुलिस दोनों पक्षों के आवेदन पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें