24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कथारा में फाइनेंस कर्मियों से दो लाख रुपये की लूट

भुक्तभोगी से पूछताछ करते डीएसपी, इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी. गांधीनगर/ कथारा : गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह पुल व रेलवे गेट के बीच स्पीड ब्रेकर में बुधवार को दिन करीब दो बजे बाइक सवार तीन अपराधियों ने अल्टो पर सवार बोकारो के श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी के तीन कर्मियों से दो लाख पांच हजार रुपये […]

भुक्तभोगी से पूछताछ करते डीएसपी, इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी.

गांधीनगर/ कथारा : गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह पुल व रेलवे गेट के बीच स्पीड ब्रेकर में बुधवार को दिन करीब दो बजे बाइक सवार तीन अपराधियों ने अल्टो पर सवार बोकारो के श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी के तीन कर्मियों से दो लाख पांच हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मी अजीत कुमार को रिवाल्वर के बट से मारकर जख्मी कर दिया. दो अन्य कर्मी लक्ष्मीकांत पांडेय व राममनोहर के साथ मारपीट की गयी.
कथारा में..
.
घटना की सूचना मिलने के बात मौके पर बोकारो थर्मल इंस्पेक्टर राजेश कुजूर व गांधीनगर थाना प्रभारी विपिन कुमार वहां पहुंचे. पुलिस ने घायल अजीत को बेरमो पीएचसी भेजा. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.
पांच मिनट में दिया घटना को अंजाम : भुक्तभोगी अजीत कुमार, लक्ष्मीकांत पांडेय व राममनोहर के अनुसार वे लोग जारंगडीह में तकादा कर अल्टो (जेएच09एल 8200) पर फुसरो लौट रहे थे. जारंगडीह पुल पार करने के बाद स्पीड ब्रेकर पर काले रंग की हीरो स्पलेंडर बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे, जिनकी उम्र 25 से 26 वर्ष थी. इसमें दो युवक हेलमेट पहना था. तीसरे ने मुंह पर रुमाल बांध रखा था. अपराधियों ने पीछे से कार में टक्कर मारी और और आकर कार रोकने को मजबूर किया. उनलोगों ने कार की चाबी निकाल कर रेलवे लाइन में फेंक दिया. दो युवकों ने पैसे की मांग की. कार में पीछे की सीट पर बैठे अजीत पैसे देने से इनकार किया तो अपराधियों ने रिवाल्वर के बट से उनके सिर पर प्रहार कर दिया और बैग में रखे एक लाख 49 हजार 10 रुपये छीन लिया. एक अपराधी ने आगे की सीट पर बैठे राममनोहर को धमकाते हुए 56 हजार रुपये छीन लिया. गोली मारने की धमकी देते हुए अपराधी बाइक से भाग गये. अपराधियों ने मात्र पांच मिनट में घटना को अंजाम दिया.
शिकंजे में होगी अपराधी : एसडीपीओ : बेरमो एसडीपीओ नीरज कुमार ने श्रीराम ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारियों से घटना की पूरी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि अपराधी जल्द पुलिस के शिकंजे में होंगे. उन्होंने बोकारो थर्मल, कथारा और गांधीनगर थानेदार को अपराध पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया. मौके पर इंस्पेक्टर राजेश कुजूर, बुधराम सामद, विपिन कुमार, फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक राज विजय कुमार आदि मौजूद थे.
बाइक सवार तीन अपराधियों ने जारंगडीह पुल पर दिया घटना को अंजाम
एक कर्मी को किया घायल, दो के साथ मारपीट
राहगीरों को पीछा नहीं करने की दी धमकी
बाइक सवार तीन अपराधियों ने जारंगडीह पुल पर दिया घटना को अंजाम
एक कर्मी को किया घायल, दो के साथ मारपीट
राहगीरों को पीछा नहीं करने की दी धमकी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें